9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 282 अंक चढ़कर बंद

मुंबई :भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी जारी है. सेंसेक्स 286.92 अंक चढकर 26,653.60 अंक पर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी 87 अंक चढ़कर 8,156.65 बंद हुआ. कल मोदी सरकार के दूसरे सालगिरह में 485 अंक की तेजी देखी गयी. पिछले पांच दिन से बाजार में 1350 अंक का उछाल देखा गया. निवेशकों […]

मुंबई :भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी जारी है. सेंसेक्स 286.92 अंक चढकर 26,653.60 अंक पर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी 87 अंक चढ़कर 8,156.65 बंद हुआ. कल मोदी सरकार के दूसरे सालगिरह में 485 अंक की तेजी देखी गयी. पिछले पांच दिन से बाजार में 1350 अंक का उछाल देखा गया. निवेशकों ने तीन लाख करोड़ रुपये कमाये. वहीं शेयर बाजार में आज एसबीआई , अदानी पोर्ट्स , बजाज ऑटो , एचडीएफसी और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट देखी गयी.

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 100 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ खुला. इस बढ़त के साथ सेंसेक्स सात माह के उच्चतम स्कोर पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में बीएसई का प्रमुख इंडेक्स 148 अंकों की तेजी के साथ 26,515 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार निफ्टी भी सकारात्मक खुला और शुरुआती कारोबार में 46 अंकों की बढ़त के साथ 8,115 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर भी हरे निशान में नजर आ रहे हैं. मिडकैप के शेयर जहां शुरुआती कारोबार में 66 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं स्मॉलकैप में 63 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है.

गुरुवार को लगातार तीसरे दिन की तेजी के साथ ही सेंसेक्स ने 485 अंकों की उछाल के साथ 26000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया. यह स्तर करीब 7 माह का सबसे उच्चतम स्तर है. बेहतर तिमाही नतीजों तथा कच्चे तेल की कीमतों में सुधार से बाजार में तेजी आई. मार्च तिमाही नतीजों के अंतिम चरण में सुधार दिखाई दिया है जिससे पता चलता है कि अर्थव्यवस्था अब रफ्तार पकड रही है. इस साल पहली बार कच्चा तेल 50 डालर प्रति बैरल के पार निकला है.

आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिकी भंडार में कमी आयी है, जिससे एशियाई बाजारों में धारणा मजबूती की रही. कारोबारियों ने कहा कि मई माह के डेरिवेटिव अनुबंधों का निपटान होने और शॉर्ट कवरिंग का सिलसिला चलने से भी बाजार को मदद मिली. निजी एजेंसी स्काईमेट ने मानसून के उम्मीद से बेहतर रहने का अनुमान लगाया है जिससे निवेशक फिर बाजार में लौटे.

गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रुख में खुलने के बाद और उपर चढा और अंत में 485.51 अंक या 1.88 प्रतिशत की बढत के साथ 26,366.68 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले पिछले साल 4 नवंबर को सेंसेक्स 26,552.92 अंक पर बंद हुआ था. इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 650.85 अंक चढा है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,000 अंक के स्तर को पार कर 8,083 अंक की उंचाई तक गया. अंत में यह 134.75 अंक या 1.70 प्रतिशत की बढत के साथ 8,069.65 अंक पर बंद हुआ. वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. यूरोपीय बाजार भी शुरुआती कारोबार में उपर चल रहे थे. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 लाभ में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें