नयी दिल्ली: दवा बनाने वाली कंपनी रैनबैक्सी लैबोरेटरीज ने कहा है कि उसकी अमेरिकी इकाई को वाटसन लैबोरेटरीज की ओर से नोटिस मिला है जिसमें मुंहासे ठीक करने की दवा एबसोरिका के पेटेंट को चुनौती दी गई है.
कंपनी ने बयान में कहा कि रैनबैक्सी लैब को इस दवा का लाइसेंस ओंटैरियो स्थित सिफर फार्मा से मिला हुआ है. इस दवा को दो पेटेंटों का संरक्षण प्राप्त है और यह दवा अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन की सूची में शामिल है. दवा का पेटेंट सितंबर, 2021 में खत्म होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.