9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आकृति ग्रुप की अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में उतरने की योजना

भोपाल : मध्य प्रदेश स्थित आकृति समूह ने जल्द ही नवीन एवं अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में कदम रखने की योजना बनाई है. समूह नर्मदा घाटी क्षेत्र में 20 मेगावाट क्षमता की सौर एवं बायोमॉस संयंत्र लगाने की योजना पर काम कर रहा है. इस समय प्रदेश में समूह की चार चीनी मिलें हैं. आकृति समूह […]

भोपाल : मध्य प्रदेश स्थित आकृति समूह ने जल्द ही नवीन एवं अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में कदम रखने की योजना बनाई है. समूह नर्मदा घाटी क्षेत्र में 20 मेगावाट क्षमता की सौर एवं बायोमॉस संयंत्र लगाने की योजना पर काम कर रहा है. इस समय प्रदेश में समूह की चार चीनी मिलें हैं. आकृति समूह के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हेमंत कुमार सोनी ने आज यहां बताया, ‘हम सौर एवं बायोमॉस जैसे नवीन एवं अक्षय ऊर्जा स्रोतों से 20 मेगावाट बिजली पैदा करने की योजना पर काम कर रहे हैं.

हमारी चार चीनी मिलों से निकलने वाले कचरे का स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा पैदा करने में उपयोग हो सकता है.’ उन्होंने कहा कि वर्तमान में करेली (नरसिंहपुर), शाहपुरा (जबलपुर), साईखेडा (गाडरवारा) एवं सालीचौका (नरसिंहपुर) में समूह की चार चीनी मिलें परिचालन में हैं. नर्मदा नदी घाटी के इस क्षेत्र में गन्ने की अच्छी पैदावार होती है.

सोनी ने कहा कि उनके समूह की रुचि ढांचागत विकास और गृह निर्माण क्षेत्र में भी काम करने की है तथा हमने अपना कारोबार वर्ष 2020 तक 3,000 करोड रुपये तक ले जाने का लक्ष्य रखा है जो वर्तमान में 300-400 करोड रुपये है. उन्होंने कहा, ‘हमारी योजना इंदौर, रायपुर एवं नागपुर में भवन निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखने की है. साथ ही हम भोपाल में पर्यावरणीय दृष्टिकोण से ‘ईको सिटी’ तथा वृद्धजनों के लिए ‘नेस्ट’ नाम से एक अभिनव गृह परियोजना का निर्माण करने जा रहे हैं.’

सोनी ने कहा कि ‘नेस्ट’ का निर्माण हम विशेषकर उन वृद्धजनों की जरुरतों को ध्यान में रखकर करने जा रहे हैं, जिनके बच्चे विभिन्न कारणों से उनके साथ नहीं रहते हैं. इस योजना में वृद्धजनों की सुरक्षा, खान-पान और चिकित्सा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel