नयी दिल्ली: राजीव ऋषी को सार्वजनिक क्षेत्र के सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति एक अगस्त से प्रभावी होगी.सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार ऋषी इससे पहले अक्तूबर 2010 से इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक रहे हैं. उससे पहले वह ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स में महाप्रबंधक रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

