7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकिलीक्स ने अमेरिका को ईमेल सौंपने का गूगल पर लगाया आरोप

लंदन : विकिलीक्स ने इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनी गूगल पर आरोप लगाया है कि उसने इसके वरिष्ठ अधिकारियों के ईमेल और इलेक्ट्रॉनिक डेटा अमेरिकी अधिकारियों को सौंप दिए तथा तीन साल तक उन्हें इस बाबत जानकारी नहीं दी. भंडाफोड करने वाली वेबसाइट विकिलीक्स ने एक बयान में कहा है, ‘आज विकिलीक्स के वकीलों […]

लंदन : विकिलीक्स ने इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनी गूगल पर आरोप लगाया है कि उसने इसके वरिष्ठ अधिकारियों के ईमेल और इलेक्ट्रॉनिक डेटा अमेरिकी अधिकारियों को सौंप दिए तथा तीन साल तक उन्हें इस बाबत जानकारी नहीं दी. भंडाफोड करने वाली वेबसाइट विकिलीक्स ने एक बयान में कहा है, ‘आज विकिलीक्स के वकीलों ने गूगल और अमेरिकी न्याय विभाग को निजता तथा विकिलीक्स कर्मचारियों के पत्रकारीय अधिकारों का गंभीर उल्लंघन होने के बारे में लिखा है.’

कर्मचारियों के बारे में सूचना अमेरिकी अधिकारियों को पांच अप्रैल 2012 को दी गई लेकिन गूगल ने 23 दिसंबर तक उन्हें नहीं बताया. गौरतलब है कि अफगानिस्तान और इराक में युद्ध पर 2010 में पांच लाख गोपनीय सैन्य फाइलों को जारी करने तथा ढाई लाख कूटनीतिक केबल का खुलासा करने के बाद से विकिलीक्स को निशाना बनाया जाता रहा है.

गूगल ने टिप्पणी के लिए कहे जाने पर एएफपी को कोई जवाब नहीं दिया पर कंपनी ने द गार्डियन अखबार से कहा, ‘हम किसी अन्य कंपनी की तरह कानून का पालन करते हैं.’ गूगल ने कहा कि हमे जब अदालत का आदेश मिलेगा तब हम यह देखेंगे कि यह कानून के मुताबिक है या नहीं, और यदि ऐसा नहीं होगा तो हम आपत्ति करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें