Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
सड़क निर्माण में पांच साल में 5 लाख करोड़ का होगा निवेश : गडकरी
नयी दिल्ली : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि आने वाले पांच वर्षों में सड़क क्षेत्र में 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. आठवीं रबड़ और टायर प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर गडकरी ने कहा, सड़क क्षेत्र में अगले पांच साल में 5 लाख करोड़ रुपये का […]
नयी दिल्ली : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि आने वाले पांच वर्षों में सड़क क्षेत्र में 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
आठवीं रबड़ और टायर प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर गडकरी ने कहा, सड़क क्षेत्र में अगले पांच साल में 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा. मंत्री ने कहा कि नई सरकार दो साल में 30 किलोमीटर सड़क प्रतिदिन बनाएगी जबकि अभी तक औसत केवल दो किलोमीटर प्रतिदिन का था.
सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के जरिये निजी क्षेत्र की भूमिका बढाये जाने को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ब्याज दर कम करने समेत उद्योग को पूरा समर्थन देगी.
गडकरी ने कहा कि सरकार बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मजबूती प्रदान करने के लिये कई कदम उठा रही है. उन्होंने कहा, हम और बंदरगाह बनाना चाहते हैं. हम पीपीपी मार्ग का उपयोग कर बंदरगाह क्षमता बढाने जा रहे हैं. मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में उल्लेखनीय रुप से कमी लाने को लेकर प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा, यह संख्या फिलहाल काफी ऊंची हैं. देश में सालाना औसतन पांच लाख सड़क हादसे होते हैं, जिसमें 1.50 लाख लोगों की मौत होती है. हम सडकों की गुणवत्ता सुधारना चाहते हैं. हम सड़क हादसों में होने वाली मौत की संख्या में कमी लाने को प्रतिबद्ध हैं.
नितिन गडकरी ने कहा कि मोटर वाहन कानून में भी संशोधन किया जा रहा है ताकि सड़क यात्रा सुरक्षित हो और लाइसेंस एवं सड़क परमिट आदि के लिये प्रक्रिया सरल और पारदर्शी हो. उन्होंने कहा कि सरकार सड़क यात्रा सुरक्षित बनाने में प्रौद्योगिकी के उपयोग को प्रोत्साहित करेगी.
इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया रबड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिन्दर गुप्त ने कहा कि क्षेत्र को बढावा देने के लिये सरकार की तरफ से कई कदम उठाये जाने की जरुरत है.
उन्होंने उपभोक्ता उद्योग के हितों पर गौर करने के लिये अलग रबड़ आयुक्त तथा रबड़ उत्पादों के लिये अलग निर्यात संवर्धन परिषद बनाये जाने का सुझाव दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement