23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स की जेएलआर ब्रिटेन में 1,300 कर्मचारियों की करेगी नियुक्ति

लंदन : टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली जैगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने अपने ब्रिटेन संयंत्र में 1,300 नए कर्मचारियों की नियुक्ति की घोषणा की ताकि एक नए कार का माडल तैयार किया जा सके जो 2016 में सडक पर आएगी. गौरतलब है कि मंहगी कारें बनाने वाली यह कंपनी लोकप्रिय हो रहे एसयूवी क्षेत्र में […]

लंदन : टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली जैगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने अपने ब्रिटेन संयंत्र में 1,300 नए कर्मचारियों की नियुक्ति की घोषणा की ताकि एक नए कार का माडल तैयार किया जा सके जो 2016 में सडक पर आएगी.

गौरतलब है कि मंहगी कारें बनाने वाली यह कंपनी लोकप्रिय हो रहे एसयूवी क्षेत्र में प्रवेश कर रही है. कंपनी ने ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र के सॉलीहल संयंत्र में अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति का फैसला डेट्रॉयट वाहन प्रदर्शनी में कल जैगुआर एफ-पेस के अनावरण के जरिए एसयूवी क्षेत्र में दमखम आजमाने पहल के साथ किया गया है.

जेएलआर के मुख्य कार्यकारी राल्फ स्पेथ ने कहा ‘‘इन घोषणाओं से हमारी ब्रिटेन और उच्च-प्रौद्योगिकी, उच्च कौशल, विनिर्माण आधारित अर्थव्यवस्था को आगे बढाने की प्रतिबद्धता जाहिर होती है.’’

स्पेथ ने कहा ‘‘जैगुआर लैंड रोवर और बेहतरीन उत्पाद लाने के लिए प्रतिबद्ध है.’’ उक्त 1,300 नए नौकरियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया खुली है और यह कंपनी की ब्रिटेन के पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार के मौके बढाने की प्रतिबद्धता के अनुरुप होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें