14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्‍स में 343 अंकों की तेजी, निफ्टी 8,300 के पार

दोपहर का हाल भारतीय शेयर बाजार के लिए शु्क्रवार का दिन काफी अचछा चल रहा है्. शुरुआती कारोबार में बेहतर बढ़त के बाद दोपहर के कारोबार में भी सेंसेक्‍स और निफ्टी में उछाल जारी है. बीएसई-30 का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स 342.58 अंक या 1.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,469.15 अंकों पर कारोबार कर रहा […]

दोपहर का हाल

भारतीय शेयर बाजार के लिए शु्क्रवार का दिन काफी अचछा चल रहा है्. शुरुआती कारोबार में बेहतर बढ़त के बाद दोपहर के कारोबार में भी सेंसेक्‍स और निफ्टी में उछाल जारी है. बीएसई-30 का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स 342.58 अंक या 1.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,469.15 अंकों पर कारोबार कर रहा है.

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज-50 का निफ्टी 94.20 अंक या 1.15 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 8,319.04 अंकों पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी जबरदस्‍त उछाल देखने को मिल रहा है. मिडकैप के शेयर 121 अंकों की बढ़त के साथ 10,085.94 पर काम कर रहा है.

स्‍मॉलकैप में 146 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है. बीएसई के जिन दिग्‍गज शेयरों में सबसे ज्‍यादा खरीदारी हुई है उनमें रिलायंस, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, टाटा पावर और हिण्‍डालको हैं. जबकि भारती एयरटेल, आईटीसी, सिपला और हिंदुस्‍तान यूनिलिवर के शेयरों में बिकवाली हावी है.

सुबह का हाल

पिछले पांच दिनों से गिरावट में रही बंबई शेयर बाजार में कल से तेजी लौटी है. कल लगभग साढे चार सौ अंकों की बढत के साथ बंद हुआ सेंसेक्‍स आज भी तेजी के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 322 अंक चढ़ गया. निफ्टी में भी जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी में 92 अंकों की तेजी दर्ज की गयी.

30 शेयरों वाले बीएसई का प्रमुख सूचकांक आज अंतिम कारोबारी सत्र के शुरुआत में 322.39 अंक या 1.19 फीसद की बढ़त के साथ 27,448.96 अंकों पर कारोबार करता दिखा. एनएसई-50 का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 91.92 अंक या 1.12 फिसद की बढ़त के साथ 8,316.76 अंकों पर कारोबार करता दिखा.

इसके साथ ही पिछले कई सत्रों से सुस्‍त पड़ गये मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिल रहा है. मिडकैप 139 अंकों की बढ़त के साथ 10,104 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है, वहीं स्‍मॉलकैप के शेयरों में 177 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है.

विशेषज्ञों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बल पर भारतीय बाजारों में बेहतरीन तेजी आयी है. कंज्यूमर ड्युरेबल्स, रियल्टी, बैंकिंग, आईटी और कैपिटल गुड्स शेयरों में आयी खरीदारी की रुझान से बाजार ने छलांग लगायी है. बीएसई के सभी इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं. वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी दिख रही है.

बाजार में कारोबार के शुरुआती दौर में सेसा स्टरलाइट, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, बीएचईएल, इंफोसिस और विप्रो जैसे दिग्गज शेयरों में 1.8-1.4 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है. हालांकि भारती एयरटेल, केर्न इंडिया, आईटीसी, एचयूएल और गेल जैसे दिग्गज शेयरों में 1.8-0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है.

मिडकैप शेयरों में पुंज लॉयड, पाइन एनिमेशन, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, क्रॉम्पटन ग्रीव्ज और पेज इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 9.7-3.8 फीसदी तक उछले हैं. स्मॉलकैप शेयरों में सिगनेट इंडस्ट्रीज, ज्योति स्ट्रक्चर, रामकी इंफ्रा, बामर इन्वेस्ट और लिबर्टी शू सबसे ज्यादा 8.7-6 फीसदी तक चढ़े हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें