17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘खादी’ भी करेगा ई-कॉमर्स में प्रवेश, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर होगा उपलब्ध

नयी दिल्ली : दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय भारतीय व्यापार मेले में इस बार खादी का पंडाल सभी का ध्यान खींच रहा है. वैसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर खादी पहने की अपील के बाद लोगों का खादी की ओर रुझान बढा है और अब जल्दी ही लोगों को खादी के उत्पादों […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय भारतीय व्यापार मेले में इस बार खादी का पंडाल सभी का ध्यान खींच रहा है. वैसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर खादी पहने की अपील के बाद लोगों का खादी की ओर रुझान बढा है और अब जल्दी ही लोगों को खादी के उत्पादों को ऑनलाइन खरीदने की सुविधा मिलने वाली है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने अपने वाराणसी दौरे के समय कहा था कि देश में प्रचलित ई-कॉमर्स का फायदा खादी के उत्पादकों को भी मिलना चाहिए और इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली का खादी ग्रामोद्योग भवन खादी उत्पादों को ऑनलाइन लाने की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर चुका है.
रीगल बिल्डिंग स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन के सहायक निदेशक डी. एस. भाटी ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘खादी ग्रामोद्योग आयोग ने ई-कॉमर्स क्षेत्र में जाने के लिए पहले से ही वेबसाइट इत्यादि बना ली है. बस कुछ सरकारी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद हम बहुत जल्दी ही इसे ई-कॉमर्स मार्केट में लांच करने वाले हैं.’’ उन्होंने बताया कि इस कार्य को लेकर सारी प्रारंभिक औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी हैं.
मेले में आए कई ग्राहकों से जब खादी के ई-कॉमर्स मार्केट में आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे एक अच्छा कदम बताया और इसकी सराहना की.
मेले में खरीदारी करने आयीं दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्र शिल्पा जैन ने बताया, ‘‘अभी खादी के कुछ सौंदर्य प्रसाधन से जुड़े उत्पाद ही ऑनलाइन मार्केट में मिल पाते हैं अ।ैर उनके असली खादी उत्पाद होने पर भी संदेह रहता है. ऐसे में यदि ‘खादी’ अपने उत्पादों को ऑनलाइन लाएगा तो बहुत आसानी होगी और स्वयं खादी की वेबसाइट पर सामान मिलने से उसकी गुणवत्ता पर कोई संदेह भी नहीं रहेगा.’’ ऑनलाइन मार्केट की बड़ी कंपनियों जैसे कि फिल्पकार्ट और अमेजन को खादी उत्पाद ऑनलाइन बेचने की अनुमति पर भाटी ने बताया, ‘‘हमारे कुछ नियम और शर्ते होती हैं और उनके आधार पर वे खादी के उत्पादों को ई-कॉमर्स के जरिए बेच सकते हैं.’’ इन शर्तो के बारे में भाटी बताते हैं कि खादी उत्पादों का बाजार में कोई प्रतियोगी नहीं है. ऐसे में खादी के मूल उद्देश्य ‘ज्यादा से ज्यादा हाथ को काम’ का पालन करते हुए कंपनियां उनकी निर्धारित शर्ताें पर खादी के उत्पाद बेच सकती हैं.
यदि निजी कंपनियों को इस क्षेत्र में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने का मौका नहीं मिलेगा तो वह क्यों निवेश करेंगी के जवाब में भाटी बताते हैं कि हर काम मुनाफा कमाने के लिए ही नहीं किया जाता है. कुछ काम सामाजिक उद्देश्य के लिए भी किए जाते हैं और इसी सामाजिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए कई निजी ई-कॉमर्स कंपनियां खादी के उत्पाद बेचने को लालायित हैं और कुछ कंपनियों ने इस संदर्भ में उनसे संपर्क भी किया है.
प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात‘ में खादी पहहने को लेकर की गयी अपील से खादी की बिक्री में इजाफा होने की बात को भाटी ने स्वीकार किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें