Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
बाजार का बढ़ा उत्साह, 100 अंक से ज्यादा चढ़ा सेंसेक्स
मुंबई : सप्ताह के पहले दिन गिरावट के साथ बाजार खुलने के बावजूद दिन बितने के साथ उसमें सुधार होता दिखा. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 107.68 अंक ऊपर चढ़ कर 27198.10 अंक पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 27.45 अंक चढ़ कर 8138.90 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में जहां 0.40 प्रतिशत मजबूती आयी, वहीं […]
मुंबई : सप्ताह के पहले दिन गिरावट के साथ बाजार खुलने के बावजूद दिन बितने के साथ उसमें सुधार होता दिखा. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 107.68 अंक ऊपर चढ़ कर 27198.10 अंक पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 27.45 अंक चढ़ कर 8138.90 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में जहां 0.40 प्रतिशत मजबूती आयी, वहीं निफ्टी में आज 0.21 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गयी.
आज सबसे ज्यादा टाटा मोटर के शेयर चढ़े. 3.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 539.35 पर बंद हुआ. इसके अलावा ओएनजीसी, आइटीसी, इंडसइंड व बीपीसीएल के शेयर आज बाजार में टॉप गेनर रहे. ओएनजीसी का शेयर निफ्टी के सूचकांक पर 419.35, आइटीसी का शेयर 370.95, इंडसइंड का शेयर 643 रुपये व बीपीसीएल का शेयर 669.20 रुपये पर बंद हुआ.
वहीं डीएलएफ, आइडीएफसी, सिप्ला, बीएचइएल व जेडइइएल के शेयर सबसे ज्यादा टूटे. 3.05 प्रतिशत टूट कर डीएलएफ का शेयर 166.70, आइडीएफसी का शेयर 2.30 प्रतिशत टूट कर 144.60 रुपये पर, 2.28 प्रतिशत टूट कर सिप्ला 613.80 रुपये, बीएचइएल का शेयर 2.25 रुपये टूट कर 221.40 रुपये पर व 2.20 प्रतिशत टूट कर जेडइइएल का शेयर 306.50 रुपये पर बंद हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement