मुंबई : सोमवार और मंगलवार की भारी गिरावट के बाद बुधवार को बाजार की स्थिति सुधरी. बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में हलका उछाल दर्ज किया गया, हालांकि कुछ ही देर बाद मुनाफा वसूली व गिरावट से डरे निवेशकों की बिकवाली के कारण बाजार में तेज उतार-चढ़ाव दिखा.
दोपहर बाद बाजार की स्थिति में तेज सुधार हुआ और बंजर बंद होने तक सेंसेक्स मंगलवार की तुलना में 138.78 अंक ऊपर चढ़ कर 26631.29 अंक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 42.60 अंक ऊपर चढ़कर 7975.50 अंक पर बंद हुआ.
हालांकि बाजार में वैश्विक दबाव अभी बना हुआ है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति की समीक्षा का अभी भी दबाव कायम है. आज बाजार में हीरो मोटो कॉर्प का शेयर ने नयी ऊंचाइयों को छूआ. आंध्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी जैसे शेयर चढ़े. दोपहर बाद छोटे व मंझौले शेयरों में खरीदारी देखने को मिली.
बीएचइएल, टाटा पॉवर, इन्फोसिस, डॉ रेड्डीज, केर्न इंडिया, टाटा स्टील के शेयर भी डेढ़ से ढाई फीसदी तक चढ़े. वहीं, जेएसपीएल, सिप्ला, ग्रासीम, कोल इंडिया, गेल, एचडीएफसी बैंक के शेयर गिरे. मिडकैप शेयरों में अरविंद, सोलर इंडस्ट्रीज, जेके सीमेंट, सेसा स्टरलाइट ने बेहतर प्रदर्शन किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.