नयी दिल्लीः सोमवार और मंगलवार की भारी गिरावट के बाद आज बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में हलका उछाल दर्ज किया गया. कई बैंकिग, मोटर सहित कुछ दूसरे शेयर थोड़े संभलते नजर आये. हालांकि फिर बाजार का रुख नकारात्मक हो गया. दोपहर 1.41 मिनट तक सेंसेक्स मंगलवार की तुलना में मामूली बढ़त 19.25 अंक के साथ 26557.15 पर था वहीं निफ्टी 18 अंक की बढ़त के साथ7950.90 अंक पर था.
बाजार खुलने के बाद 9.57 मिनट तक सेंसेक्स में जहां 108.21 की बढ़त के साथ 26,604.61 अंक पर देखी गयी. वहीं निफ्टी में 25.48 की बढ़त दर्ज की गयी है. हालांकि मिड कैप के शेयरों में गिरावट जारी है वहीं छोटे शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. गौरतलब है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आज शुरु होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से पहले वैश्विक बाजारों के नकारात्मक संकेतों से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 324 अंक टूटकर 26,492.51 अंक रह गया था. यह तीन सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.