गुवाहाटी: पटना से वाराणसी के बीच पहली लक्जरी रिवर क्रूज सेवा शुरु की गयी है जो 420 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. सरकारी कंपनी असम बंगाल नेविगेशन कंपनी ने क्रूज सेवा ‘एमवी राजमहल’ शुरु की है. कंपनी के प्रबंध निदेशक आशीष फूकन ने बताया कि भारतीय और विदेशी पर्यटकों को लेकर क्रूज पटना से सात दिवसीय यात्रा पर चला और वह शुक्रवार को वाराणसी के घाटों और समीप के ऐतिहासिक शहर चुनार पहुंचा.
फूकन ने कहा, ‘‘वाराणसी के लिए लक्जरी नदी क्रूजिंग लाने वाली पहली कंपनी बनना हमारे कंपनी के लिए सम्मान की बात है. ’’ उन्होंने कहा कि 55 मीटर लंबे इस एमवी राजमहल में सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस 22 शानदार केबिन हैं. पटना वाराणसी पटना मार्ग ने दुनियाभर से हमारे टूर ऑपरेटरों में दिलचस्पी पैदा की है और जापान, ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के पर्यटकों ने एमवी राजमहल के लिए बुकिंग कराई है.