7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”तीन साल में तैयार हो जायेगा दिल्ली-मुंबई राजमार्ग, 280 किलोमीटर कम हो जायेगी दूरी”

नयी दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली और मुंबई के बीच एक नये राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है, जो तीन साल में तैयार हो जायेगा. इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी 280 किलोमीटर कम हो जायेगी तथा यात्रा का समय 12 घंटे कम हो […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली और मुंबई के बीच एक नये राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है, जो तीन साल में तैयार हो जायेगा. इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी 280 किलोमीटर कम हो जायेगी तथा यात्रा का समय 12 घंटे कम हो जायेगा.

उन्होंने एसोचैम के एक कार्यक्रम में कहा कि हम दिल्ली से मुंबई के बीच 1,03,000 करोड़ रुपये की लागत से एक नया राजमार्ग बना रहे हैं. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि तीन साल में आप अपनी कार से दिल्ली से मुंबई जा सकेंगे और आपको अभी की तुलना में 12 घंटे कम समय लगेगा.

गडकरी ने कहा कि इस राजमार्ग के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है तथा 60 में से 32 ठेके भी दिये जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह राजमार्ग गुरुग्राम के पास सोहना से शुरू होगा तथा दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी को 280 किलोमीटर कम कर देगा. उन्होंने कहा कि यह राजमार्ग राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा के उन इलाकों से होकर गुजर रहा है, जो आर्थिक और सामाजिक तौर पर पिछड़े हैं. इस परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण में 16 हजार करोड़ रुपये की बचत होगी.

उन्होंने कहा कि यदि हमने इसे दिल्ली-अहमदाबाद-सूरत-वडोदरा-मुंबई के रास्ते बनाया होता, तो भूमि अधिग्रहण की औसत लागत छह करोड़ रुपये प्रति एकड़ होती, लेकिन अभी यह लागत 80 लाख रुपये प्रति एकड़ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें