ePaper

नई जॉब शुरू की है? बस हर महीने इतना सा इन्वेस्ट आपकी पूरी लाइफ की चिंता कर देगा दूर

8 Dec, 2025 3:12 pm
विज्ञापन
Best Option For Investment

Best Option For Investment

Best Option For Investment: पहली नौकरी पाने वाले युवाओं में अब खर्च से ज्यादा निवेश को लेकर जागरूकता बढ़ी है. सीमित आय के बावजूद वे अपनी सैलरी का हिस्सा सुरक्षित योजनाओं में लगाना जरूरी मान रहे हैं, ताकि आने वाले वर्षों में मजबूत फंड बन सके और वित्तीय भविष्य स्थिर रहे.

विज्ञापन

Best Option For Investment: नौकरी की शुरुआत करने वाले युवाओं में इन दिनों निवेश को लेकर नई जागरूकता देखी जा रही है. पहले जहां शुरुआती सालों में पूरी आय खर्चों में चली जाती थी, वहीं अब युवा अपने बजट में बचत और निवेश को प्राथमिकता दे रहे हैं. आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि आज की जनरेशन सुरक्षा और स्थिरता को लेकर पहले से कहीं ज्यादा सजग हो गई है. यही कारण है कि कम आय वाले युवा भी अपनी तनख्वाह का एक छोटा हिस्सा अलग रखकर दीर्घकालिक योजनाओं में निवेश करना जरूरी समझते हैं.

SIP बन रही युवाओं की पहली पसंद

युवाओं के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रियता म्यूचुअल फंड की SIP को मिल रही है. करियर की शुरुआत करने वालों को लगता है कि हर महीने थोड़ी रकम भी लगातार निवेश होती रहे तो आने वाले वर्षों में यह एक बड़ा फंड बन सकता है. बाजार की उतार–चढ़ाव के बावजूद SIP को भविष्य के लिए भरोसेमंद विकल्प मानने वालों की संख्या लगातार बढ़ी है.

PPF पर बढ़ा युवाओं का भरोसा

इसके साथ ही सरकारी योजनाओं में भी युवाओं की दिलचस्पी बनी हुई है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF को लंबी अवधि की सुरक्षा के लिए सबसे मजबूत विकल्प माना जा रहा है. सरकारी गारंटी, तय ब्याज और टैक्स लाभ के कारण नई पीढ़ी इसे अपने स्थिर निवेश पोर्टफोलियो का हिस्सा बना रही है. कई युवा मानते हैं कि नौकरी की शुरुआत में ही PPF शुरू कर देने से आगे चलकर बड़ी जरूरतों के लिए ठोस राशि इकट्ठी की जा सकती है.

लगातार बढ़ रही है FD-RD की मांग

बचत बैंकिंग उत्पादों में भी युवाओं का भरोसा बना हुआ है. FD और RD जैसे पारंपरिक विकल्पों को अभी भी सुरक्षित निवेश के रूप में देखा जाता है. खासकर वे युवा, जिन्हें बाजार जोखिम से डर लगता है, वे अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा निश्चित ब्याज वाले इन विकल्पों में लगाने लगे हैं ताकि बचत की आदत भी बनी रहे और पूंजी भी सुरक्षित रहे.

सुरक्षित रिटर्न की तलाश में गोल्ड निवेश को भी मिल रहा बढ़ावा

निवेश की आदत बदलने में सोने की बढ़ती कीमतों ने भी भूमिका निभाई है. हालांकि अब युवा पीढ़ी पारंपरिक सोना खरीदने की बजाय डिजिटल गोल्ड या गोल्ड ETF जैसे आधुनिक विकल्पों को चुन रही है. ये तरीके ज्यादा सुविधाजनक होने के साथ-साथ खरीद–बिक्री में भी पारदर्शी हैं. वित्तीय सलाहकार कहते हैं कि गोल्ड पोर्टफोलियो में स्थिरता लाने का काम करता है और यही वजह है कि पहली नौकरी वालों से लेकर अनुभवी पेशेवरों तक, सभी इसे अपनी बचत में शामिल कर रहे हैं.

Also Read: लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी, RBI के फैसले के बाद इन 5 बैंकों ने कम किया इंट्रेस्ट रेट

वित्तीय विशेषज्ञों का मानना है कि छोटे-छोटे निवेश से शुरू हुआ यह बदलाव आने वाले वर्षों में युवाओं की आर्थिक स्थिति को काफी मजबूत करेगा. शुरुआती उम्र में बनाई गई यह आदत उन्हें भविष्य में न केवल सुरक्षा का भरोसा देगी बल्कि बड़े लक्ष्यों को पूरा करने में भी मदद करेगी.

विज्ञापन
Anshuman Parashar

लेखक के बारे में

By Anshuman Parashar

अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें