नयी दिल्लीः इस हफ्ते से आर्थिक मंदी और बढ़ी महंगाई के बीच जेब पर बोझ और बढ़ गया है. कारण ये कि जिन सस्ती दरों पर अपने मोबाइल को रिचार्ज कराते रहे हैं, अब वह बीते दौर की बात हो चुकी है. सेल्यूलर सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों ने अपने आर्थिक बोझ को कम करने के लिए मोबाइल रिचार्ज की दरें बढ़ा दी है. इसी हफ्ते देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने अपने नए टैरिफ प्लान पेश किए हैं.
इन सभी कंपनियों के रिचार्ज प्लान करीब 41 फीसदी तक महंगे हुए हैं. वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के नए टैरिफ 3 दिसंबर से लागू हो गए हैं, जबकि जियो के नए टैरिफ 6 दिसंबर से लागू होंगे. यहां हम बता रहे हैं, किसने क्या बदलाव किए हैं और क्या हैं नए पैकेज.


रिलायंस जियो vs भारती एयरटेल
