20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस FD में निवेश करें और पाएं रु. 20,000 की मासिक तनख़्वाह

जब आप अपनी बचत राशि को निवेश करते हैं, आप चाहते हैं कि आपका पैसा बाज़ार के उतार चढ़ाव से सुरक्षित रहे और साथ ही आप अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा कर सकें. हालांकि निवेश के लिए कई विकल्प हैं जैसे म्यूचुअल फंड, बांड, शेयर आदि, लेकिन इनमें से ज़्यादातर विकल्प बाज़ार के जोखिम के […]

जब आप अपनी बचत राशि को निवेश करते हैं, आप चाहते हैं कि आपका पैसा बाज़ार के उतार चढ़ाव से सुरक्षित रहे और साथ ही आप अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा कर सकें. हालांकि निवेश के लिए कई विकल्प हैं जैसे म्यूचुअल फंड, बांड, शेयर आदि, लेकिन इनमें से ज़्यादातर विकल्प बाज़ार के जोखिम के अधीन हैं, और इनमें गारंटीड रिटर्न नहीं मिलता. इसलिए अगर आपके कोई विशेष लक्ष्य हैं जैसे आप रुपये 20000 की मासिक आय कमाना चाहते हें तो अच्छा होगा आप ऐसा उपकरण चुनें जिस पर गांरटीड रिटर्न मिले, जैसे आप बजाज फाइनैंस की Fixed Deposit चुन सकते हैं.

एफडी में निवेश कर कैसे पाएं मासिक आय?

इसका जवाब बेहद आसान है, आप एफडी में निवेश कर मासिक आय पा सकते हैं.आमतौर पर एफडी के साथ हम या तो परिपक्वता पर ब्याज लेते हैं या आवधिक ब्याज का विकलप भी चुन सकते हैं.अगर हमें मासिक आय की ज़रूरत है तो हम मासिक ब्याज का विकल्प चुन सकते हैं. कम से कम 20000 की मासिक आय कमाने के लिए आपको 30 लाख रु 36 माह के लिए निवेश करने की सलाह दी जाती है.नीचे दी गई सारणी बताती है कि आप कैसे अगले 3 सालों में रु 20000 या अधिक की मासिक आय कमा सकते हैं.

निवेशक का प्रकार निवेश की अवधि साल में ब्याज दर प्रतिशतता में मासिक बयाज रूपयों में
नया उपभोक्ता 3 8.05 20,125
वरिष्ठ नागरिक 3 8.37 20,925
मौजूदा उपभोक्ता 3 8.14 20,350
आप FD calculator की मदद से ब्याज की आय की गणना कर सकते हैं और उसके बाद निवेश कर सकते हैं.
बजाज फाइनैंस की एफडी में क्यों करें निवेश?
बजाज फाइनैंस की एफडी में निवेश कर आप रु 20000 महीनो तक कमा सकते हैं और इसके कई अतिरिक्त फायदे भी हैं जैसेएफडी पर बाज़ार के उतार चढ़ाव का असर नहीं होता बजाज फाइनैंस की एफडी में निवेश करने से आपका पैसा सुरक्षित रहता है, फिर चाहे बाज़र की स्थिति कुछ भी हो.आपको एफडी पर गारंटीड रिटर्न मिलता हैं बजाज फाइनैंस भारत की एकमात्र एनबीएफसी है जिसे एस एण्ड पी द्वारा इंटरनेशनल बीबीबी रेटिंग दी गई है.इसे ICRA द्वारा MAAA और CRISIL द्वारा FAAA की रेटिंग मिली है.जो आपके पैसे की सुरक्षा और गारंटीड रिटर्न का वादा करती है.
8.70 फीसदी तक का रिटर्न
जब आप बजाज फाइनैंस की एफडी में निवेश करते हैं आप उद्योग जगत की अधिकतम ब्याज दरें पा सकते हैं.इस तरह आपकी सम्पत्ति बढ़ती रहती है.अगर आप नियमित निवेशक हैं तो आप 8.35 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक हैं तो 8.70 फीसदी रिटर्न पा सकते हैं, अगर आप 36 महीने के लिए निवेश करें और परिपक्वता पर ब्याज लें. इसे समझने के लिए नीचे दी ई सारणी देखें :-
निवेशक का प्रकार निवेश की राशि रुपयों में अवधि साल में ब्याज दर प्रतिशतता में ब्याज की राशि रूपयों में परिपक्वता राशि रूपयों में
नया उपभोक्ता 20,00,000 4 8.35 7,56,422 27,56,422
वरिष्ठ नागरिक 20,00,000 4 8.45 7,66,612 27,66,612
मौजूदा उपभोक्ता 20,00,000 4 8.70 7,92,211 27,92,211
निवेश की न्यूनतम राशि
बजाज फाइनैंस की एफडी में निवेश करने के लिए आपको बहुत ज़्यादा राशि से निवेश शुरू करना ज़रूरी नही है.आप सिर्फ 25000 रु से शुरूआत कर सकते हैं.इसके अलावा आप मल्टी डिपोज़िट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.जिसमें आप एक ही चैक से कई एफडी बना सकते हें.इससे आप अगर चाहें तो ज़रूरत पड़ने पर एक एफडी से पैसा निकाल सकते हैं, जबकि शेष निवेश ज़्यों का त्यों रहता हैं.इसके अलावा आप स्व नवीनीकरण का विकल्प चुन सकते हैं, इससे आप बिना किसी अतिरिक्त पेपरवर्क के लम्बी अवधि के लिए निवेश कर सकेंगे.
एफडी पर लें ऋण
एमरजेन्सी में अगर आपको पैसों की ज़रूरत हो तो आप एफडी तोड़ने के बजाए इस पर ऋण ले सकते हैं.बजाज फाइनैंस आपको अपने निवेश पर 4 लाख रु तक का ऋण देता है. अब आप एफडी में निवेश के बारे में सब कुछ जान सकते हैं, तो आज ही बजाज फाइनैंस की एफडी में निवेश करें ओर रु 20000 महीना की आय पाएं.आपको बजाज फाइनैंस का ऑनलाईन एफडी ऐप्लीकेशन फॉर्म भरना है और हमारे प्रतिनिधि आपसे खुद संपर्क करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें