20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उषा मार्टिन के कारोबार में 24 फीसदी का इजाफा

कोलकाताःस्पेशियलटी स्टील व वायर रोप निर्माण की वैश्विक कंपनी उषा मार्टिन लिमिटेड की पहली तिमाही के कुल कारोबार में 24 फीसदी का इजाफा हुआ है. गुरुवार को विद्या मंदिर में आयोजित कंपनी की वार्षिक सभा के बाद उषा मार्टिन लिमिटेड के चेयरमैन प्रशांत झवर तथा प्रबंध निदेशक राजीव झवर ने इसकी घोषणा की. श्री झवर […]

कोलकाताःस्पेशियलटी स्टील व वायर रोप निर्माण की वैश्विक कंपनी उषा मार्टिन लिमिटेड की पहली तिमाही के कुल कारोबार में 24 फीसदी का इजाफा हुआ है. गुरुवार को विद्या मंदिर में आयोजित कंपनी की वार्षिक सभा के बाद उषा मार्टिन लिमिटेड के चेयरमैन प्रशांत झवर तथा प्रबंध निदेशक राजीव झवर ने इसकी घोषणा की. श्री झवर ने बताया कि कंपनी के एकीकृत (कान्सोलिडेटेड) आधार पर कारोबार में 24.4 फीसदी का इजाफा हुआ है, जबकि एकल (स्टैंडएलोन) आधार पर यह वृद्धि 24.3 फीसदी की रही.

इस अवधि के दौरान एकीकृत आधार पर कुल लाभ 16.5 फीसदी रहा, जबकि एकल आधार पर यह 11 फीसदी रहा. एकीकृत आधार पर वित्तीय वर्ष 2013-14 की पहली तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 928.72 करोड़ रुपये थी, जो वित्तीय वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही में बढ़ कर 1,155.28 करोड़ रुपये हो गयी. इसी अवधि में इबीआइडीटीए 181.32 करोड़ रुपये से बढ़ कर 211.14 करोड़ रुपये, कर पूर्व लाभ (कुल लाभ) 13.54 करोड़ रुपये से बढ़ कर 32.21 करोड़ रुपये तथा टैक्स बाद लाभ (शुद्ध लाभ) 4.09 करोड़ रुपये से बढ़ कर 21.35 करोड़ रुपये हो गये.

कई प्लांट लगाये गये

श्री झवर ने बताया कि जनवरी से मार्च 2014 के दौरान सभी महत्वपूर्ण प्लांट लगा दिये गये हैं. प्लांट एवं उपकरण अच्छे लगे हैं. अब प्लांट व उपकरण ऑपरेशन के स्तर पर आ गये हैं. ऐसी स्थिति में कंपनी के लाभ दर में अब और वृद्धि होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि कंपनी को आशा है कि घरेलू व वैश्विक बाजार के स्तर पर आर्थिक स्थिति में सुधार व मूलभूत सुविधाओं में निवेश का लाभ कंपनी को मिलेगा, क्योंकि कंपनी के उत्पाद व गुणवत्ता वैश्विक रूप से स्वीकार्य हैं.

उन्होंने बताया कि कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की सलाहकार कंपनी एसेंचर की मदद से प्रक्रिया व व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाया है. यह प्रक्रिया अप्रैल से शुरू हुई है तथा छह माह तक चलेगी. किसी-किसी क्षेत्र के लिए इसकी समय सीमा बढ़ायी भी जा सकती है. थाईलैंड में कंपनी की अनुषंगी इकाई यूएसएसआइएल तथा टेसैक कॉरपोरेशन ऑफ जापान के बीच संयुक्त उपक्रम ने काम शुरू किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel