मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने रविवार को कहा कि उसने अब रेपो दर आधारित ब्याज दर (आरएलआईआर) पर मकान एवं वाहन ऋण योजना चालू कर दी है. बैंक की रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुराने कर्ज को कुछ शुल्क के भुगतान के साथ नयी ब्याज दर व्यवस्था में परिवर्तित कराया जा सकता है.
बैंक एमसीएलआर आधारित मकान एवं वाहन ऋण की पेशकश जारी रखेगा. इसके अलावा बैंक ने सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योग (एमएसएमई) ग्राहकों को ऋण देने के लिए ईसीएल फाइनेंस के साथ करार किया है. ईसीएल फाइनेंस एडेलविस फाइनेंशियल सर्विसेज की अनुषंगी कंपनी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.