7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर सुरक्षा में हैकर्स ने लगायी सेंध, 10 महीने में भारतीय कंपनियों को लगा 12.80 करोड़ रुपये का चूना

नयी दिल्ली : इंटरनेट हैकर्स के आगे साइबर सुरक्षा को लेकर भारत में निजी और सरकारी स्तर पर किये जा रहे तमाम इंतजामात फीके दिखाई दे रहे हैं. इसी का नतीजा है कि सूचनाओं में सेंध लगने से देश में कंपनियों को जुलाई, 2018 से अप्रैल, 2019 के बीच औसतन 12.80 करोड़ रुपये का नुकसान […]

नयी दिल्ली : इंटरनेट हैकर्स के आगे साइबर सुरक्षा को लेकर भारत में निजी और सरकारी स्तर पर किये जा रहे तमाम इंतजामात फीके दिखाई दे रहे हैं. इसी का नतीजा है कि सूचनाओं में सेंध लगने से देश में कंपनियों को जुलाई, 2018 से अप्रैल, 2019 के बीच औसतन 12.80 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. तकनीकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईबीएम द्वारा प्रायोजित एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है.

इसे भी देखें : ‘साइबर हमलों के लिहाज से सबसे अधिक सॉफ्ट टारगेट हैं भारत के बैंक’

रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर यह औसत करीब 27.03 करोड़ रुपये है. सेंध लगाने की इन घटनाओं में औसतन 25,575 रिकॉर्ड प्रभावित हुए हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में सूचनाओं में सेंध लगाये जाने अथवा डेटा चोरी से प्रति व्यक्ति नुकसान 5,019 रुपये है, जबकि वैश्विक औसत 150 डॉलर का है. भारत में इन घटनाओं में औसतन 35,636 रिकॉर्ड प्रभावित होते हैं. यह रिपोर्ट पोनेमोन इंस्टीट्यूट ने तैयार की है और आईबीएम सिक्यूरिटी ने इसे प्रायोजित किया है.

आईबीएम इंडिया और साउथ एशिया के सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर लीडर वैद्यनाथन अय्यर ने कहा कि भारत में तेजी से साइबर अपराध में बदलाव हो रहा है. यह अब बेहद संगठित है और तालमेल पर आधारित है. डेटा चोरी से नुकसान में लगातार वृद्धि हो रही है.

उन्होंने कहा कि जब साइबर सुरक्षा की बात आती है, तो कंपनियों को तीन मूल क्षेत्रों में खासतौर से निवेश करने की जरूरत है. इनमें व्यावसायिक उद्देश्य के आधार पर जोखिम का आकलन करना, डिजिटल विश्वास सुनिश्चित करना और ज्ञानात्मक जोखिम प्रबंधन पर गौर किया जाना जरूरी है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत डेटा चोरी अथवा सेंध लगने के पीछे प्रमुख वजह जो रही है, उनमें आपराधिक हमले होना 51 फीसदी, प्रणालीगत समस्या की वजह से 27 फीसदी और मानव गलती के कारण 22 फीसदी डेटा चोरी अथवा सूचनाएं लीक होती हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें