फोटो ले लेंगे, ट्रैक पर है (आवश्यक)रांची : भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक सीपी सिंह ने गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह के साथ झारखंड के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने झारखंड के राजनीतिक समीकरण की जानकारी हासिल की. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्री सिंह को पूरी एकजुटता के साथ विधानसभा चुनाव में लगने को कहा. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा वार चुनाव की रणनीति बनायी जाये. पार्टी को चुनाव में बहुमत की सरकार बनाने की कोशिश करनी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि वह जल्द ही झारखंड आयेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.