मुंबई : नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की शानदार जीत के एक दिन बाद शुक्रवार को सेंसेक्स 623 अंक की छलांग से 39,434.72 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. मोदी के फिर सत्ता में आने के बाद राजनीतिक स्थिरता को लेकर निवेशक आश्वस्त हुए हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 187 अंक की बढ़त के साथ 11,844.10 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा.
इसे भी देखें : काउंटिंग के दौरान एनडीए की जीत देख रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद 299 अंक टूटा सेंसेक्स
सप्ताह के दौरान बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,503 अंक चढ़ा, जबकि निफ्टी में 437 अंक की बढ़त रही. गुरुवार सुबह को सेंसेक्स, निफ्टी दोनों ने दिन में कारोबार के दौरान का अपना रिकॉर्ड स्तर छुआ था. विश्लेषकों का मानना है कि मोदी की अगुवाई में एनडीए ने अपने पहले कार्यकाल में जो सुधार उपाय किये थे, दूसरे कार्यकाल में भी वे जारी रहेंगे.
सेंसेक्स की कंपनियों में 26 शेयर लाभ में रहे, जबकि चार में गिरावट आयी. सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे अधिक 5.09 फीसदी चढ़ा. उसके बाद एलएंडटी, भारती एयरटेल, वेदांता तथा टाटा मोटर्स में 4.60 फीसदी तक का लाभ रहा. इस रुख के उलट एनटीपीसी, एचसीएल टेक, टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट आयी.
सेंसेक्स 39,076.28 अंक पर सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद 39,476.97 अंक के उच्चस्तर तक गया. इसने 38,824.26 अंक का निचला स्तर भी छुआ. अंत में सेंसेक्स 623.33 अंक या 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 39,434.72 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 11,748 अंक पर खुलने के बाद 11,859 अंक के उच्चस्तर पर गया. इसने 11,658.10 का निचला स्तर भी छुआ. अंत में सेंसेक्स 187.05 अंक या 1.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,844.10 अंक पर बंद हुआ. स्मॉलकैप में 2.43 फीसदी और मिडकैप 2.09 फीसदी के लाभ में रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.