नयी दिल्ली : राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने ऑनलाइन विक्रेता संघ की याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. विक्रेता संघ ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के आदेश को एनसीएलएटी में चुनौती दी है. एनसीएलएटी ने ऑनलाइन विक्रेता संघ की ओर से सीसीआई के आदेश के खिलाफ याचिका दायर करने में 12 दिन की देरी को भी मंजूरी दे दी.
इसे भी देखें : दावा: नीलाम नहीं हो सकती टायो, एनसीएलटी में दायर याचिका फर्जी
एनसीएलएटी ने 15 मई के अपने आदेश में कहा है कि अपील को सुनवाई के लिए स्वीकार किया जाता है. मामले में प्रतिवादी सामने है, इसलिए इसमें आगे कोई नोटिस जारी करने की आवश्यकता नहीं है. एनसीएलएटी के चेयरमैन न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने मामले की 30 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया. सीसीआई में पारित आदेशों के मामले में एनसीएलएटी अपीलीय प्राधिकरण है. यह व्यवस्था मई, 2017 से शुरू हुई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.