25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

व्यापारिक संगठन कैट ने ऊंचे हवाई किरायों पर जतायी चिंता, मूल्य नियंत्रण लागू करने की मांग

नयी दिल्ली : व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने हवाई जहाज के किरायों में भारी बढ़ोतरी पर चिंता जतायी है. कैट ने इस बारे में नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु को दिये ज्ञापन में कहा कि जेट एयरवेज द्वारा परिचालन बंद होने के बाद विभिन्न एयरलाइन कंपनियों ने किराये में अत्यधिक वृद्धि […]

नयी दिल्ली : व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने हवाई जहाज के किरायों में भारी बढ़ोतरी पर चिंता जतायी है. कैट ने इस बारे में नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु को दिये ज्ञापन में कहा कि जेट एयरवेज द्वारा परिचालन बंद होने के बाद विभिन्न एयरलाइन कंपनियों ने किराये में अत्यधिक वृद्धि की है, जो किफायती मूल्य निर्धारण के सिद्धांत के खिलाफ है. जेट एयरवेज पर 8,500 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है. बैंकों से किसी तरह की मदद नहीं मिलने के बाद एयरलाइन ने अपना परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.

इसे भी देखें : Planes का किराया बढ़ाये जाने के मसले पर मंगलवार को बैठक करेगा DGCA

कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने ज्ञापन में कहा है कि पिछले कुछ महीनों में देश भर में हवाई यात्रा के किराये में अचानक अत्यधिक वृद्धि हुई है, जो गंभीर चिंता का विषय है, क्योंकि यह न केवल एक आम नागरिक पर बोझ बढ़ाता है, बल्कि व्यापार के विकास के लिए एक गंभीर बाधा है. यह मौजूदा स्थिति मांग आधारित (डायनॉमिक) किराया प्रणाली के बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ भी है. कैट ने सुझाव दिया है कि हवाई किरायों पर नियंत्रण रखने के लिए एक मूल्य नियंत्रण तंत्र विकसित किया जाये, जो एयरलाइंस के किराये की ऊपरी सीमा को नियंत्रित रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें