19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर जवाबी शुल्क लगाने की 16 मई तक फिर टाली Deadline

नयी दिल्ली : भारत ने अमेरिका से आयात किये जाने वाले बादाम, अखरोट और दालों समेत 29 उत्पादों पर जवाबी आयात शुल्क लगाने की समय सीमा को एक बार फिर बढ़ाकर 16 मई कर दिया है. वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि अमेरिका से आयातित विशेष उत्पादों पर बढ़े सीमा शुल्क को […]

नयी दिल्ली : भारत ने अमेरिका से आयात किये जाने वाले बादाम, अखरोट और दालों समेत 29 उत्पादों पर जवाबी आयात शुल्क लगाने की समय सीमा को एक बार फिर बढ़ाकर 16 मई कर दिया है. वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि अमेरिका से आयातित विशेष उत्पादों पर बढ़े सीमा शुल्क को लागू करने की तिथि को दो मई से बढ़ाकर 16 मई कर दिया गया है.

इसे भी देखें : अमेरिका के खिलाफ जवाबी शुल्क लगाये जाने की मियाद बढ़ा सकता है भारत

दरअसल, अमेरिका के इस्पात और एल्युमीनियम पर उच्च सीमा शुल्क लगाने के बाद भारत ने जून 2018 में जवाबी शुल्क लगाने का फैसला किया था. तब से लेकर कई बार समय सीमा को बढ़ाया जा चुका है. यह विस्तार ऐसे समय दिया गया है कि जब अमेरिका व्यापार के लिए सामान्य तरजीही व्यवस्था (जीएसपी) कार्यक्रम के तहत भारतीय निर्यातकों को मिलने वाले निर्यात प्रोत्साहनों को वापस लेने की तैयारी में है. अमेरिका ने जीएसपी के तहत मिलने वाली लाभों को वापस लेने के लिए 60 दिन की अवधि तय की थी. यह अवधि इस हफ्ते खत्म हो रही है.

इस बीच, अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस और भारत के वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु के बीच व्यापार से जुड़े मुद्दों पर 6 मई को द्विपक्षीय बैठक होने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, यदि अमेरिका जीएसपी लाभ समाप्त करता है, तो भारत उस पर जवाबी शुल्क लगाने के फैसले पर आगे बढ़ सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें