नयी दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार एक फरवरी यानी शुक्रवार को आम बजट नहीं बल्कि अंतरिम बजट ही पेश करेगी. पूर्ण बजट पेश करने की खबरों को वित्त मंत्रालय ने बुधवार को खारिज करने का काम किया.
Finance Ministry clarifies that this budget will be 'Interim Budget 2019-20'. pic.twitter.com/jr3mQhlGQ7
— ANI (@ANI) January 30, 2019
इससे पहले, खबरें चर्चा में थी कि एक फरवरी को मोदी सरकार जो बजट पेश करेगी वह आम बजट 2019-20 होगा. यहां चर्चा कर दें कि आम बजट होने का अर्थ है कि पूरे साल भर के लिए सरकार अपना लेखा-जोखा पेश करेगी.
बुधवार को वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता ने लिखित बयान दिया जिसमें उन्होंने बताया कि यह बजट अंतरिम बजट 2019-20 कहलाएगा और इसको लेकर कोई संशय की स्थिति नहीं रहनी चाहिए. आज सरकार की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि एक फरवरी को वित्त मंत्री पीयूष गोयल अंतरिम बजट पेश करेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.