17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर विभाग का ‘आयकर सेतु’ एप, जानें इसकी खासियत

आयकर सेतु एप के माध्यम से आयकर रिटर्न दाखिल करने में सहायता करने के साथ टैक्स की गणना करने और आइटीआर दाखिल करने के कार्य को सरल बनाता है. इसके माध्यम से कर का ऑनलाइन भुगतान, पैन, टैन के लिए आवेदन के साथ रिफंड की स्थिति एवं शिकायतों का पंजीकरण, करदाता सेवाओं के कार्यालयों का […]

आयकर सेतु एप के माध्यम से आयकर रिटर्न दाखिल करने में सहायता करने के साथ टैक्स की गणना करने और आइटीआर दाखिल करने के कार्य को सरल बनाता है. इसके माध्यम से कर का ऑनलाइन भुगतान, पैन, टैन के लिए आवेदन के साथ रिफंड की स्थिति एवं शिकायतों का पंजीकरण, करदाता सेवाओं के कार्यालयों का पता लगाने, कर के बारे में जानकारी में मदद मिलेगी. इस एप के उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या 2,76,000 हो चुकी है.
आयकर सेतु में क्या है खास
एप के जरिये आप अपने नजदीकी रिटर्न तैयार करनेवाले (टीआरपी) को खोज सकते हैं और उनसे टैक्स संबंधित मुद्दों पर सहायता ले सकते हैं. एप पर आपको उनका रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर मिल जायेगा और आप आसानी से उनसे संपर्क कर सकते हैं. आयकर रिटर्न के संबंध में मदद मिलेगी जैसे आयकर रिटर्न फाइल करना, फॉर्म डाउनलोड करना, टैक्स जमा करना, फॉर्म 26एएस जांच करना, रिवाइज्ड रिटर्न फाइल करना, रिफंड स्टेटस जानना, रिटर्न को ई-वेरीफाई करना आदि.
टैक्स की गणना में मदद
पैन व टैन कार्ड संबंधित सभी सवालों के जवाब मिलेंगे. टीडीएस संबंधित किसी भी तरह के सवालों के जवाब जान सकते हैं जैसे कि टीडीएस कैसे फाइल करें, टीडीएस की दर क्या है, टीडीएस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं. टैक्स ज्ञान के जरिये खेल-खेल में आप आयकर संबंधित जानकारी दुरुस्त कर सकते हैं. ऑनलाइन चैटबोट से सवाल पूछ सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें