14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार आज फिर नयी ऊंचाई पर पहुंचा, पर मौद्रिक समीक्षा के पूर्व डगमगाया विश्वास

मुंबई: रिजर्व बैंक की द्वैमासिक नीतिगत बैठक के नतीजों से पहले आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 80 अंक की बढ़त लेकर नये सर्वकालिक उच्च स्तर 37,690.23 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी भी नये उच्चस्तर पर 11,378.95 अंक पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 83.65 अंक यानी 0.22 प्रतिशत […]

मुंबई: रिजर्व बैंक की द्वैमासिक नीतिगत बैठक के नतीजों से पहले आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 80 अंक की बढ़त लेकर नये सर्वकालिक उच्च स्तर 37,690.23 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी भी नये उच्चस्तर पर 11,378.95 अंक पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 83.65 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त लेकर 37,690.23 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स लगातार पिछले सात कारोबारी दिवसों में 1,110.21 अंक मजबूत हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22.45 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,378.95 अंक पर रहा. हालांकि बाद में बाजार का मूड गड़बड़ा गया. सवा 11 बजे के आसपास सेंसेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहा था. इस समय सेंसेक्स 25 अंक की गिरावट के साथ 37, 581 अंक पर कारोबार कर रहा था. हालांकि इस समय निफ्टी हल्के हरे निशान पर था और वह तीन अंक की बढ़त के साथ 11, 360 अंक पर कारोबार कर रहा था.

तेल एवं गैस, एफएमसीजी, पीएसयू, धातु और बैंकिंग समूहों की अगुआई में सारे समूह 0.95 प्रतिशत तक की तेजी में रहे. ब्रोकरों ने कहा कि मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा से पहले निवेशकों ने अपनी बोलियां बढ़ायी तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भी लिवाली में दिलचस्पी दिखायी. बड़ी कंपनियों में बजाज ऑटो, वेदांता, टीसीएस, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आइटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक और यस बैंक के शेयर 1.64 प्रतिशत तक चढ़े.

टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, इन्फोसिस और एचडीएफसी नुकसान में रहीं. इस बीच पिछले दिवस के कारोबार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 572.21 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 290.87 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे. वॉल स्ट्रीट में कल आयी तेजी के बाद एशियाई बाजार आज शुरुआती कारोबार में तेजी में रहे. जापान का निक्की 0.54 प्रतिशत, हांगकांग का हैंग सेंग 0.35 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21 प्रतिशत की बढ़त में रहे. अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज कल 0.43 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ.


रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे कमजोर

मुंबई: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज शुरुआती कारोबार में पांच पैसे कमजोर होकर 68.59 रुपये प्रति डॉलर पर रहा. डीलरों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर की ताजी मांग आने से रुपया कमजोर हुआ है. हालांकि घरेलू बाजारों के बढ़त में खुलने से रुपये की गिरावट पर लगाम रही. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 10 प्रतिशत की जगह 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के खबरों के बाद विदेशी बाजारों में अधिकतर प्रमुख मुद्राएं डॉलर के मुकाबले कमजोर रहीं.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ इंग्लैंड की नीतिगत बैठकों से पहले निवेशकों ने सतर्कता बरती. कल रुपया 13 पैसे मजबूत होकर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 68.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 58.95 अंक मजबूत होकर 37,665.53 अंक पर और निफ्टी 11,378.95 अंक के नये उच्चतम स्तर पर रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें