20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजारों में थम गयी पांच दिनों की गिरावट, सेंसेक्स 35 अंक चढ़ा

मुंबई : शेयर बाजारों में मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में पांच दिन से जारी गिरावट थम गयी और बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 35 अंक बढ़कर 34,651.24 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों ने वाहन, धातु, बैंकिंग और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी की. इन शेयरों में पिछले दिनों भारी गिरावट गयी है. उधर, […]

मुंबई : शेयर बाजारों में मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में पांच दिन से जारी गिरावट थम गयी और बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 35 अंक बढ़कर 34,651.24 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों ने वाहन, धातु, बैंकिंग और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी की. इन शेयरों में पिछले दिनों भारी गिरावट गयी है. उधर, एशियाई बाजारों में कारोबार की समाप्ति पर मंगलवार को मिला-जुला रुख रहा. अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम होने की खबरों से अमेरिकी शेयर बाजारों का प्रदर्शन अच्छा रहा.

इसे भी पढ़ें : राजनीतिक अस्थिरता से सहमा बाजार, सेंसेक्स ने लगाया 510 अंक का गोता

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में ऊंचा खुलकर जल्द ही 34,754.60 अंक की ऊंचाई तक पहुंच गया और उसके बाद इसमें खरीदारी-बिकवाली का दौर चलने से उतार-चढ़ाव देखा गया. कारोबार की समाप्ति पर यह 35.11 अंक यानी 0.10 फीसदी ऊंचा रहकर 34,651.24 अंक पर बंद हुआ. पिछले पांच कारोबारी दिनों में संवेदी सूचकांक 940.58 अंक गिर चुका है. वैश्विक बाजारों के हतोत्साहित करने वाले संकेतों और कर्नाटक में चुनाव बाद जारी राजनीतिक अनिश्चितता के चलते निवेशकों ने अपने सौदों को निपटाना बेहतर समझा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी मंगलवार को 10,558.60 और 10,490.55 अंक के दायरे में घूमने के बाद कारोबार की समाप्ति पर 20 अंक यानी 0.19 फीसदी बढ़कर 10,536.70 अंक पर बंद हुआ. भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 3.69 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. बैंक के चौथी तिमाही के परिणाम जारी हुए, जिसमें उसका एकल शुद्ध घाटा 7,718 करोड़ रुपये रहा.

बहरहाल, शेयर बाजार द्वारा जारी अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,190.56 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की, जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 496.03 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें