27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक अस्थिरता से सहमा बाजार, सेंसेक्स ने लगाया 510 अंक का गोता

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को जोरदार गिरावटआयी. साढ़े तीन बजे सेंसेक्स 510 अंक गिर कर 33, 176 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 165 अंक गिर कर 10195 अंक पर पर बंद हुआ. दोनों इंडेक्स में यह गिरावट डेढ़ प्रतिशतके करीब है. बाजार में आज की गिरावट का […]

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को जोरदार गिरावटआयी. साढ़े तीन बजे सेंसेक्स 510 अंक गिर कर 33, 176 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 165 अंक गिर कर 10195 अंक पर पर बंद हुआ. दोनों इंडेक्स में यह गिरावट डेढ़ प्रतिशतके करीब है. बाजार में आज की गिरावट का मुख्य कारणदुनियाभर की राजनीतिक अस्थिरता को बताया जा रहा है.यूएसके ट्रंप प्रशासन की नीतियां से भी बाजार प्रभावित हो रहा है. बाजारमें आज चौतरफा बिकवाली देखी गयी. आज पीएसयू बैंक इंडेक्स को छोड़ कर ज्यादातर इंडेक्स में अच्छी गिरावट दर्ज की गयी.पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.4 प्रतिशत चढ़ा, जबकि मेटल इंडेक्स 2.5 प्रतिशत नीचे गया, मीडिया इंडेक्स भी 1.4 प्रतिशत नीचे गया.

बाजार का सुबह का हाल

मुंबई: एशियाई बाजारों से कमजोर रुख के बीच तेल एवं गैस, धातु, बिजली, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और आइटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स130 अंक से ज्यादा गिरा. ब्रोकरों ने कहा कि वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंताओं के कारण निवेशकों की सतत बिकवाली, विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी और एशियाई बाजारों में कमजोर रुख ने बाजार की धारणा कमजोर किया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 136.94 अंक यानी 0.40 प्रतिशत गिरकर 33,548.60 अंक पर आ गया.

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 232.40 अंक गिरा. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 50.95 अंक यानी 0.49 प्रतिशत कमजोर होकर 10,309.20 अंक पर आ गया. एशियाई बाजारों में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.24 प्रतिशत गिरा जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.11 प्रतिशत नीचे रहा. जापान का निक्केई सूचकांक भी 0.24 प्रतिशत गिर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें