19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका में प्रेमी की हैवानियत, दुष्कर्म के बाद एसिड डाल कर मार डाला

दुमका में प्रेमिका ने शादी से इंकार किया तो प्रेमी ने आखिरी बार मिलने का झांसा देकर अपहरण कर लिया और मार डाला.

दुमका, आनंद जायसवाल : दुमका जिले में 29 अप्रैल को तालझारी थाना क्षेत्र के बरमासा के सीमागढ़ा में शादी के दिन ही जिस किशोरी का कंकाल मिला था, उस जघन्य कांड की गुत्थी दुमका पुलिस ने सुलझा ली है. दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने खुलासा किया कि किशोरी के प्रेमी ने ही उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. आरोपी प्रेमी पिंकू कुमार मंडल उर्फ छोटू गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसिड डाल कर की निर्मम हत्या

एसपी ने बताया कि किशाेरी के परिजनों ने उसकी शादी देवघर जिले में तय कर दी थी. किशोरी अपने परिजन द्वारा तय किए गए लड़के से शादी करने को तैयार थी, जबकि आरोपी पिंकू उसे अपने साथ शादी करने के लिए दबाव बना रहा था. उससे अंतिम बार मिलने की दुहाई देकर एकांत जगह में उसे बुलाया और दो दिनों तक बंधक बनाए रखा. इस दौरान उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर नाक-मुंह दबा कर हत्या कर दी. एसपी श्री खेरवार ने बताया कि किशोरी की हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव में एसिड डाल दिया गया.

पुलिस ने मृतका के सामानों को किया जब्त

इस मामले में एसपी ने जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने गहन अनुसंधान कर कांड का उद्भेदन करते हुए हत्यारोपी पिंकू उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. गिरफ्तार आरोपी पिंकू कुमार मंडल उर्फ छोटू कुमार तालझारी थाना क्षेत्र के बरमासा गांव के प्रहलाद मंडल का पुत्र है. पुलिस इस मामले में घटना में प्रयुक्त एक हीरो स्पेन्डर मोटरसाईकिल नंबर-JH04Q 6656, मृतका का एक जोड़ी लाल रंग की चप्पल, लाल रंग की बाली एवं चुड़ी का टुकड़ा, काले रंग की क्लीप, घड़ी, एक नीला रंग की रस्सी और लाल रंग का गमछा जब्त किया है.

घर के पास फेंकी लाश

श्री खेरवार ने बताया कि युवक ने किशोरी की हत्या कहीं और की और फिर गमछे आदि से उसे बांधकर मोटरसाइकिल से झाड़ियों के बीच ले गया था, जहां से किशोरी का घर महज पांच-छह सौ मीटर ही था. वहीं उसकी लाश फेंक दी थी. बताया जा रहा है कि एसिड की खरीदारी जिस जगह से की गयी थी, पुलिस ने उस दुकान से भी सत्यापन किया है. एसपी श्री खेरवार ने बताया कि मामले में पॉक्सो एक्ट एवं अन्य धारायें जोड़ी जाएंगी.

Also Read : दुष्कर्म के बाद नौ वर्षीया बच्ची की गला दबा कर हत्या

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel