17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HCL Tech के मुनाफे में चौथी तिमाही में आयी 9.8 फीसदी की गिरावट

नयी दिल्ली : देश की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध मुनाफा मार्च, 2018 में समाप्त तिमाही में 9.8 फीसदी गिरकर 2,230 करोड़ रह गया. जनवरी-मार्च, 2017 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2,474 करोड़ रुपये था. एचसीएल ने बंबई शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में कहा कि आलोच्य अवधि में […]

नयी दिल्ली : देश की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध मुनाफा मार्च, 2018 में समाप्त तिमाही में 9.8 फीसदी गिरकर 2,230 करोड़ रह गया. जनवरी-मार्च, 2017 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2,474 करोड़ रुपये था. एचसीएल ने बंबई शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में कहा कि आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय 2.2 फीसदी बढ़कर 13,480 करोड़ रुपये हो गयी. एक साल पहले इसी तिमाही में उसकी आय 13,183 करोड़ रुपये थी.

इसे भी पढ़ेंः एचसीएल टेक का शुद्ध लाभ 58.4 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2017-18 में उसका शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष (2016-17) की तुलना में 1.3 फीसदी बढ़कर 8,722 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कुल आय 6.4 फीसदी बढ़कर 51,786 करोड़ रुपये हो गयी. कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 में कमार्इ में 9.5 से 11.5 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद है. एचसीएल टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष और सीईओ सी विजयकुमार ने कहा कि हमने चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2017-18 से निष्कर्ष निकाला है कि सभी श्रेणियों में वृद्धि के साथ अग्रणी प्रदर्शन, अधिक ग्राहक जोड़ने और मोड दो तथा तीन सेवाओं से आय में वृ्द्धि हुई है.

उन्होंने कहा कि नयी कारोबारी पेशकशों और प्रौद्योगिकी में रणनीतिक निवेश को ध्यान में रखते हुए कंपनी नये वित्त वर्ष को लेकर भी आश्वस्त है. कंपनी के निदेशक मंडल ने दो रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel