नयी दिल्ली: रेलवे को हो रहे घाटे को लेकर सरकार की आेर से किराये में चुपके से बढ़ोतरी कर दी जा रही है, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि एक साल में केवल टिकट कैंसेलेशन से करोड़ों रुपये की कमार्इ की. सरकार ने शुक्रवार को कहा कि रेलवे ने टिकट कैंसिल कराये जाने से साल 2016-17 में कुल 1400 करोड़ रुपये की कमाई की है. रेलवे की ये कमाई पिछले वित्तवर्ष के मुकाबले 25 फीसदी की बढ़त दिखाती है. नवंबर 2015 से टिकट कैंसिल कराने की फीस को दोगुना करने के बाद से ही रेलवे को कैंसिल्ड टिकटों से मिलने वाली इनकम लगातार बढ़ रही है.
इस खबर को भी पढ़ेंः मुसाफिरों के कन्फर्म टिकट कैंसिल करके रेलवे ने की 14.07 अरब रुपये की मोटी कमार्इ
रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में ये जानकारी दी कि पिछले वित्तवर्ष के मुकाबले साल 2016-17 में टिकट कैंसिल कराने से मिली कमाई में करीब 25 फीसदी का इजाफा हुआ है. टिकट कैंसिल कराने के लिए फीस रेलवे यात्री : टिकट कैंसिल कराने और किराये का रिफंड नियम, 2015 के तहत लगाये जाते हैं.
रेलवे में आरक्षित (रिजर्व्ड) टिकटों को कैंसिल करने के बदले वसूले जाने वाले चार्ज से रेलवे का राजस्व वित्तीय वर्ष 2016-2017 में 14.07 रुपये अरब पर पहुंच गया है. ये इसके पिछले साल के मुकाबले 25.29 फीसदी ज्यादा है. कुछ समय पहले ही एक आरटीआई के तहत भी ये जानकारी रेलवे से मांगी गयी थी, जिसके बाद रेल मंत्रालय के रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) से ये जानकारी मुहैया करायी गयी थी.
टिकट कैंसिलेशन से रेलवे को होने वाली कमाई का आलम यह है कि वित्तीय वर्ष 2015-2016 में रेलवे ने टिकट कैंसिल करने के बदले में यात्रियों से 11.23 अरब रुपये कमाये हैं. इसके पहले साल 2014-2015 में रेलवे को 9.08 अरब रुपये और वित्त वर्ष 2013-2014 में 9.38 अरब रुपये की कमार्इ हुर्इ है. वहीं, अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली (यूटीएस) के तहत बुक पैसेंजर टिकटों के कैंसिलेशन से रेलवे ने वित्त वर्ष 2012-2013 में 12.98 करोड़ रुपये की आमदनी हासिल की थी. वित्त वर्ष 2013-2014 में इससे रेलवे ने 15.74 करोड़ रुपये की कमाई हासिल की थी.
वित्त वर्ष 2014-2015 में रेलवे ने 14.72 करोड़ रुपये की कमाई कैंसिल्ड टिकटों से हासिल की थी. वहीं, वित्त वर्ष 2015-2016 में भारतीय रेलवे ने 17.23 करोड़ रुपये रद्द कराये गये टिकटों से हासिल किये थे. राज्यसभा में मंत्री की आेर से दी गयी जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2016-2017 में 17.87 करोड़ रुपये की कमाई हासिल की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.