21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी के बाद बाइक के दाम घटे, फिर भी ग्राहक नदारद

जीएसटी लागू होने के बाद बाइक के दाम घटे हैं, लेकिन बाजार से ग्राहक गायब हैं. जीएसटी लागू होने के बाद बाइक के दाम में 1500 से लेकर पांच हजार रुपये तक की कमी आयी है. सभी कंपनियों ने कुछ न कुछ दाम कम किये हैं ताकि बाजार में बने रहें. जीएसटी लागू होने से […]

जीएसटी लागू होने के बाद बाइक के दाम घटे हैं, लेकिन बाजार से ग्राहक गायब हैं. जीएसटी लागू होने के बाद बाइक के दाम में 1500 से लेकर पांच हजार रुपये तक की कमी आयी है.

सभी कंपनियों ने कुछ न कुछ दाम कम किये हैं ताकि बाजार में बने रहें. जीएसटी लागू होने से पहले लोगों में बाइक खरीदने के लिए उत्साह देखा गया था. लोगों को उम्मीद थी कि बाइक के दाम में भारी कटौती होगी, पर कुछ खास अंतर नहीं आया. हीरो कंपनी ने जीएसटी के बाद अपने कई मॉडलों के दाम 2500 रुपये से अधिक तक दाम घटाये हैं.टीवीएस अपने ग्राहकों को 2100 रुपये तक का छूट मॉडल के अनुसार दे रही है.

कंपनी का दावा है कि जीएसटी के बाद कारोबार बढ़ेगा, इसके लिए अभी दो-तीन सप्ताह इंतजार करना पड़ेगा. यामाहा कंपनी की एफजेडएम और लड़कियों के स्कूटी फेसिनो माॅडल की ज्यादा मांग है. इन दोनों पर चार हजार रुपये तक की छूट है. अन्य मॉडल पर भी तीन हजार रुपये तक की गिरावट आयी है. बजाज ऑटो ने ग्राहकों को फायदा दिया है. ब्रांड डोमिनर को छोड़कर सभी बाइक के दाम कम हो गये हैं, क्योंकि डोमिनर 373 सीसी इंजन से लैस है.

एक जुलाइ के बाद से हीरो के बाइक के दाम में 1500 से 2500 रुपये तक की कमी आयी है, लेकिन जीएसटी से जो उम्मीद थी, वह पूरी नहीं हुई है. दाम घटने के बाद भी लोग गायब हैं.

अजय प्रधान, प्रबंधक, पाटलिपुत्र हीरो

जीएसटी के बाद से ग्राहक बिल्कुल नदारद हैं. इसकी वजह है लोगों में नये कर को लेकर मतभेद होना. ग्राहक दुविधा में हैं कि आने वाले दिनों में और दाम घटेगा.

मुकेश कुमार, प्रबंधक, प्रेमा होंडा

जीएसटी कोे लेकर बाइक बाजार जितना उत्साहित था उतना कुछ नहीं हुआ. ग्राहकों को उम्मीद थी कि बाइक के दाम में भारी कमी आयेगी, पर ऐसा कुछ हुआ नहीं.

प्रतीक सिंह, प्रमुख, अंबे मोटर्स

राॅयल एनफील्ड

बाईक्स जीएसटी जीएसटी के पहले के बाद

क्लासिक 350 -1,38,021 -1,36,700

थंर्डवर्ड -1,48,707 -1,45,992

कांटिनेंटल -2,09,349 -2,08,574

एइलेक्ट्रा -1,29,786 -1,27,119

टीवीएस

स्पोर्टस -38,510 -37635

विक्टर -54759 -53934

अपाचे -79,472 -76,570

जूपिटर -51987 -53187

हीरो

स्पलेंडर प्लस -51765 -50 122

पैशन प्रो -54581 -52865

मैस्ट्रो ऐज -54559 -52874

ग्लैमर -58623 -56817

प्लेजर -48734 -47329

होंडा

होंडा एक्टिवा फोर जी -53341 -51813

होंडा साइन सीवी -58097 -56356

होंडा साइन एसपी -62374 -60 515

सीवीआर 250 आर -1,95,125 -1,88,963

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें