38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Union Budget 2023 : पीएमएवाई के बजट आवंटन में 8,000 करोड़ रुपये की कटौती कर सकती है सरकार, जानें क्यों?

प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार का एक प्रमुख मिशन है, जिसे जून 2015 में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी श्रेणियों के बीच आवास की कमी को दूर करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था. यह प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा किया जाता है.

Budget 2023 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2023 को लोकसभा में इस साल का बजट पेश करेंगी. इस साल के बजट को बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि यह चुनावी साल के पहले का पूर्ण बजट है. 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. चुनावपूर्व पूर्ण बजट होने के नाते कयास यह लगाए जा रहे हैं कि इस साल के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश की जनता के लिए लोकलुभावने प्रस्ताव के साथ बजट पेश कर सकती हैं. खबर है कि इस साल के बजट में सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के लिए 40,000 करोड़ रुपये के परिव्यय की घोषणा कर सकती है, जो पिछले साल के बजट से करीब 8,000 करोड़ रुपये कम है.

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार वर्ष 2024 तक 84 लाख घरों को मंजूरी देने का लक्ष्य दे सकता है और इसके लिए बजट में 40,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि आगामी बजट अप्रैल-मई 2024 में संसदीय चुनावों से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. इसलिए सरकार ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में घरों के आवंटन की प्रक्रिया को तेज करेगी. हालांकि, पिछले साल के बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कुल 48,000 करोड़ रुपये प्रदान किए गए थे, जिसमें शहरी क्षेत्रों में घरों के लिए 28,000 करोड़ रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में संरचनाओं के लिए शेष राशि प्रदान की गई थी.

क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार का एक प्रमुख मिशन है, जिसे जून 2015 में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी श्रेणियों के बीच आवास की कमी को दूर करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था. यह प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा किया जाता है. इसका उद्देश्य मार्च 2022 तक पात्र लोगों को ‘पक्का’ आवास प्रदान करना था, यह स्वतंत्रता का 75वां वर्ष है. हालांकि, अब इसे 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.

पीएम आवास के लिए कैसे करें आवेदन

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के लिए पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन दो तरीके से आवेदन कर सकते हैं. इस प्रक्रिया में आवेदनकर्ता अपने किसी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) या जन सुविधा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही, दूसरी प्रक्रिया के अनुसार आप Pradhan Mantri Awas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद ही आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: Union Budget 2023 : जानिए पिछले साल के बजट की वो प्रमुख बातें, जिसने आपको पूरे साल किया प्रभावित
पीएम आवास योजना में पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड

  • आय प्रमाण

  • मोबाइल नंबर

  • पता

  • फोटो

  • बैंक खाते का विवरण जिसमें पीएमएवाई की सब्सिडी जमा की जाएगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें