1. home Hindi News
  2. union budget 2023

Union Budget 2023

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट होगा. इस बजट पर आम जनता के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों की भी नजर है. सभी यह जानना चाहते हैं कि इस बजट में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कौन-कौन सी विशेष रणनीति बनायी जायेगी. चूंकि संभावना जतायी जा रही है कि यह लोकलुभावन बजट होगा इसलिए इसमें आम आदमी से जुड़ी कई बातें हो सकती हैं. आम आदमी महंगाई से सबसे ज्यादा प्रभावित है, इसलिए उसे बजट से राहत की उम्मीद है. वहीं इस बजट में सरकार किस मद में कितना खर्च करेगी यह एक प्रमुख मुद्दा है. चूंकि बजट की तैयारी चुनाव को ध्यान में रखकर संभव है, इसलिए कामकाजी लोगों को टैक्स राहत की उम्मीद है.

कोरोना के बाद सरकार ने देश के जीडीपी को किस तरह संभाला और उसकी वर्तमान स्थिति पर भी बात होगी. संभव है कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमत में भी कुछ कमी हो. इस बहुप्रतीक्षित बजट को लेकर अपेक्षाएं बहुत हैं, अब देखना यह है कि वित्ममंत्री कितनी अपेक्षाओं को पूरा करती हैं.

अन्य खबरें