Mary D'Costa कौन हैं और क्या है उनकी पलाश मुच्छल के साथ वायरल चैट्स की कहानी?

Mary Dcosta की तस्वीर (सोर्स- इंस्टाग्राम) और दूसरी तरफ पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना
Mary D’Costa की वायरल चैट्स ने पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. जानिए कौन हैं मैरी, चैट्स में क्या लिखा था और क्या सच में इन अफवाहों ने शादी स्थगित होने में भूमिका निभाई है.
Mary DCosta: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों में है. 23 नवंबर 2025 को उनकी शादी होने वाली थी, और प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन भी शुरू हो चुका था. लेकिन अचानक खबर आई कि शादी स्थगित कर दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मृति के पिता की तबीयत ठीक नहीं थी और हाल ही में उन्हें हार्ट अटैक आया था. इसके बाद यह भी सामने आया कि पलाश भी अस्पताल में भर्ती रहे. पलाक मुच्छल ने पुष्टि की कि शादी स्थगित करने का कारण स्मृति के पिता की खराब सेहत है. इसी बीच सोशल मीडिया पर कई स्क्रीनशॉट वायरल होने लगे, जिसमें पलाश पर Mary D’Costa नाम की लड़की के साथ स्मृति को धोखा देने का आरोप लगाया गया.
Mary D’Costa कौन हैं?
Mary D’Costa वह लड़की हैं, जिन्होंने दावा किया कि उनके पास पलाश मुच्छल के साथ हुई चैट्स के स्क्रीनशॉट हैं. इन स्क्रीनशॉट्स में कथित रूप से पलाश का नाम और आईडी दिखाई दे रही थी. Mary का इंस्टाग्राम प्रोफाइल प्राइवेट है, लेकिन अफवाहें हैं कि वह पेशे से कोरियोग्राफर हैं और कथित रूप से पलाश और स्मृति की शादी के लिए कोरियोग्राफी करने वाली थीं.
Reddit पर कुछ यूजर्स ने दावा किया कि पलाश को एक लड़की के साथ करीब देखा गया. अफवाह है कि प्री-वेडिंग इवेंट में स्मृति के पिता ने यह ‘विश्वासघात’ देखा और इसी कारण उनकी सेहत बिगड़ गई. हालांकि, इन सभी दावों की पुष्टि नहीं हुई है और अभी तक जोड़े ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
वायरल चैट्स और आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट्स में कथित चैट्स में पलाश Mary से मिलने के लिए कह रहे थे. जब Mary ने पलाश और स्मृति के रिश्ते के बारे में पूछा, तो पलाश ने उसे ‘डेड मोस्ट’ और ‘लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप’ बताया. Mary ने बार-बार सवाल किया, तो पलाश लगातार रिश्ते को ‘डेड’ बताते रहे और मिलने के लिए जोर देते रहे.
इन वायरल स्क्रीनशॉट्स की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है और पलाश ने अभी तक इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
स्मृति ने हटाई पलाश के साथ तस्वीरें
शादी स्थगित होने के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी चौंकाने वाली खबर यह आई कि स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से पलाश के साथ अपनी सभी तस्वीरें हटा दीं. खास बात यह है कि स्मृति ने 2025 के ICC वुमेंस वर्ल्ड कप में भारत की जीत में योगदान दिया था.
स्मृति और पलाश की लव स्टोरी 2019 में शुरू हुई थी. वे आपस में अपने क्रिकेट और म्यूजिक के शौक के कारण जुड़े. उन्होंने अपने रिश्ते को 2019 से छुपाकर रखा और बाद में इसे सार्वजनिक किया. पलाश ने अपनी हथेली पर ‘SM18’ का टैटू भी बनवाया था, जो स्मृति के नाम और जर्सी नंबर को दर्शाता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




