ePaper

War 2 vs Coolie Review: बॉक्स ऑफिस क्लैश के बीच सुपरस्टार सूर्या, ऋषभ शेट्टी और नानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सिनेमा की जीत की है

14 Aug, 2025 10:05 am
विज्ञापन
War 2 vs Coolie Review

War 2 vs Coolie Review

War 2 vs Coolie Review: रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस बीच साउथ की दिग्गज हस्तियों ने एक्स पर ट्वीट के जरिए दोनों फिल्मों की टीम को बधाई दी है.

विज्ञापन

War 2 vs Coolie Review: अगस्त 2025 में रिलीज हुई दो मेगा फिल्में ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ ने सिनेमाघरों में जबरदस्त शुरुआत की है. दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में पहले से ही भारी क्रेज था और सोशल मीडिया पर फैंस इनकी तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच, रजनीकांत यानी साउथ के ‘थलाइवा’ के बड़े पर्दे पर 50 साल पूरे हो गए हैं.

इस खास मौके पर साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और ‘कुली’ के साथ-साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ के लिए अपनी उत्सुकता जताई.

ऋषभ शेट्टी का खास मैसेज

कुली की रिलीज से पहले, अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने रजनीकांत को शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा, “आपके स्वास्थ्य, खुशी और आपकी आगामी फिल्म #कुली के साथ एक और उपलब्धि की कामना करता हूं. यह आपकी विरासत की तरह ही चमकती रहे.”

इसके बाद उन्होंने ‘वॉर 2’ की टीम के लिए भी मैसेज शेयर किया, “जूनियर एनटीआर सर की ऊर्जा से लेकर ऋतिक सर के करिश्मे तक, यह संयोजन सचमुच जादू है. आपकी मेहनत और जुनून भारतीय सिनेमा के लिए नए मानक स्थापित करे.”

नानी का वॉर 2 और कुली को लेकर उत्साह

अभिनेता नानी ने एक्स पर लिखा, “कल तारक, ऋतिक सर के साथ कमाल करेंगे और रजनी सर फिर साबित करेंगे कि वो सबसे बेहतरीन क्यों हैं. नागार्जुन सर को पहली बार नेगेटिव रोल में देखना मेरे लिए सबसे बड़ा एक्साइटमेंट है. बात यह नहीं कि कौन जीतेगा, बल्कि सिनेमा की जीत की है. आइए दोनों फिल्मों का जश्न मनाएं.”

सुपरस्टार सूर्या की बधाई

सुपरस्टार सूर्या ने लिखा, “@rajinikanth सर को भारतीय सिनेमा में उनके 50 साल पूरे होने पर हार्दिक शुभकामनाएं. लोकेश और उनकी टीम को शुभकामनाएं.”

यह भी पढ़े: Coolie Review: रजनीकांत की ‘कुली’ ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप? X रिव्यू में हुआ खुलासा, यूजर्स बोले- सीटियां, जयकारे और पागलपन…

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें