ePaper

War 2: 'टाइगर श्रॉफ का मुकाबला नहीं कर सकते जूनियर एनटीआर...' टीजर देख फैंस ने जताई नाराजगी

21 May, 2025 3:17 pm
विज्ञापन
War 2

War 2

War 2: जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म “वॉर 2” का टीजर रिलीज हुआ है. टीजर रिलीज होने के बाद लोग इसकी बहुत तारीफ कर रहे है. इस फिल्म में एनटीआर खलनायक की भूमिका निभाने वाले है, जिसे लेकर दर्शकों के बीच बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट देखी जा रही है. हालांकि टाइगर श्रॉफ के फैंस को यह पसंद नहीं आई है.

विज्ञापन

War 2: ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल “वार 2”, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है. फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगे. यह एनटीआर की पहली बॉलीवुड फिल्म है, जिसमें वह विलेन के किरदार में दिखाई देंगे. साथ ही एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जिसके बाद फैंस फिल्म की बहुत तारीफ कर रहे है. हालांकि टाइगर श्रॉफ के फैंस एनटीआर को देखकर निराश हो रहे है और अपना रिएक्शन दे रहे है. 

एनटीआर टाइगर श्रॉफ का नहीं कर सकते मुकाबला 

आपको बता दें, 2019 में आई फिल्म “वॉर” में ऋतिक रोशन के साथ वाणी कपूर और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे और यह फिल्म सुपरहिट थी. लेकिन इस बार फिल्म में जूनियर एनटीआर को देख कर टाइगर के फैंस काफी भड़क गए है, इसके अलावा उन्होंने इस फिल्म को पहली किस्त से कमतर कहा. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन सिर्फ टाइगर श्रॉफ ही ऋतिक रोशन का मुकाबला कर सकते थे.’ इसके बाद एक और यूजर ने लिखा कि ‘टाइगर श्रॉफ का 1 प्रतिशत भी जूनियर एनटीआर नहीं कर पा रहे है.’ 

“ऋतिक रोशन बॉलीवुड के आखिरी स्टार है…”

इसके अलावा कई लोगों ने फिल्म के वीएफएक्स को भी खराब कहा और ट्रेन सीक्वेंस को फेक बताया. जहां एक ओर फैंस इस फिल्म की तारीफ कर रहे है, वहीं दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ के फैंस नाराज हो रहे है क्योंकि उन्हें इस फिल्म में टाइगर को देखने का मौका नहीं मिलेगा. जिस वजह से वह इस फिल्म में एनटीआर को देखना पसंद नहीं कर रहे है. जूनियर एनटीआर के अलावा कई लोग ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का अंतिम सुपरस्टार बता रहे है. इन सभी प्रतिक्रियाओं से देखा जा सकता है कि टाइगर के फैंस उन्हें इस फिल्म में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 

ये भी पढ़ें: Jr NTR Net Worth: आलीशान हवेली और प्राइवेट जेट के मालिक है “वॉर 2” के खलनायक, जानें उनकी नेटवर्थ

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें