ePaper

War 2 Review: क्लाइमैक्स में चमके ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर, सलमान खान की टाइगर 3 से बेहतर

14 Aug, 2025 7:39 am
विज्ञापन
War 2 Worldwide Collection

वॉर 2 ने तोड़ा सलमान खान की इस फिल्म का रिकॉर्ड, तसवीर- इंस्टाग्राम

War 2 Review: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 के रिव्यूज आने लगे हैं. एक साउथ एग्जिबिटर वेंकी ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, फिल्म की शुरुआती सेटअप काफी मजबूत थी, जो इसके पक्ष में गई. कुछ सीन्स जैसे इंट्रोडक्शन सीक्वेंस, डांस नंबर और कुछ ट्विस्ट अच्छे से काम किए.

विज्ञापन

War 2 Review: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 फाइनली आज सिनेमाघरों में आ गई है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज है. एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म की टक्कर रजनीकांत की कुली से आज हो रही है. अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित फिल्म का 13 अगस्त को मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इसमें टाइगर श्रॉफ, आलिया भट्ट, अनिल कपूर,रणबीर कपूर जैसे सेलेब्स शामिल हुए. ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी इसका हिस्सी बनी. इस बीच फिल्म का रिव्यू सामने आया है, जिसके अनुसार वॉर 2 सलमान खान की टाइगर 3 से आगे निकल सकती है.

फिल्म वॉर 2 का रिव्यू

एक साउथ एग्जिबिटर वेंकी ने ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 का रिव्यू करते हुए अपने एक्स पर लिखा, वॉर 2 एक औसत दर्जे की एक्शन थ्रिलर है, जो कंटेंट से ज्यादा स्टाइल पर टिकी हुई है. कहानी पिछली स्पाई यूनिवर्स फिल्मों से थोड़ी अलग है और इसमें पोटेंशियल था, लेकिन इसका पूरा इस्तेमाल नहीं हो पाया. भले ही कहानी अलग हो, लेकिन बाकी फिल्मों की तरह इसकी रफ्तार और ट्रीटमेंट लगभग वैसा ही है, जिससे यह फिल्म साधारण और रूटीन-सी लगती है. फिल्म की शुरुआती सेटअप काफी मजबूत थी, जो इसके पक्ष में गई. कुछ सीन्स जैसे इंट्रोडक्शन सीक्वेंस, डांस नंबर और कुछ ट्विस्ट अच्छे से काम किए. लेकिन कहानी के असली इमोशन और ऊंचाई वाले पलों को ठीक से पेश नहीं किया गया.

टाइगर 3 से बेहतर है वॉर 2

वेंकी ने आगे अपने पोस्ट में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के परफॉर्मेंस की तारीफ की. हालांकि उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्म में ऐसा कुछ नहीं किया जो पहले न किया हो. हालांकि क्लाइमैक्स में दोनों की एक्टिंग काफी जबरदस्त है. वेंकी लिखते हैं, प्रोडक्शन वैल्यू अच्छी है. बैकग्राउंड म्यूजिक में बेहतर होने की काफी गुंजाइश थी. ये टाइगर 3 से बेहतर है, लेकिन फिर भी औसत से ज्यादा नहीं है.

यह भी पढ़ें- War 2 First Review: ऋतिक रोशन-Jr एनटीआर की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, जानें हिट होगी या फ्लॉप, जबरदस्त एक्शन मिलेगा देखने

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें