War 2 Box Office: ‘वॉर 2’ ने रचा इतिहास, सनी-सलमान भी रह गए पीछे, 15 अगस्त पर रिलीज हुई टॉप 10 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

War 2 Box Office
War 2 Box Office: फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को रिलीज हुई. ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर इस एक्शन थ्रिलर ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया. रजनीकांत की ‘कुली’ से क्लैश के बावजूद फिल्म ने शानदार कमाई की. स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्शन उछला और ‘स्त्री 2’, ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ डाला.
War 2 Box Office: फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर पहुंची. ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही गदर मचा दिया. रजनीकांत की ‘कुली’ से सीधा टकराव होने के बावजूद इस एक्शन थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. दूसरे दिन, यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, ‘वॉर 2’ की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. दर्शकों की भारी भीड़ और पॉजिटिव वर्ड-ऑफ-माउथ के चलते फिल्म ने इतिहास रच दिया. फिल्म ने स्त्री 2 और गदर 2 के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है.
‘वॉर 2’ ने दूसरे दिन इन 3 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ा
सैक्निल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘वॉर 2’ ने दूसरे दिन 56.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. ओपनिंग डे पर मूवी ने 51.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म का नेट कलेक्शन 108 करोड़ रुपये है. ऋतिक रोशन की फिल्म ने साल 2025 में रिलीज हुई भूल चूक माफ- 72.23 करोड़ रुपये, जाट- 88.72 करोड़ रुपये, केसरी चैप्टर 2- 92.59 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसके अलावा 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्मों के रिकॉर्ड को भी वॉर 2 ने चकनाचूर कर दिया. इसमें गदर 2 और स्त्री 2 जैसी फिल्में शामिल है. फिल्म साल 2025 की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई जिसने सबसे ज्यादा कमाई की.
15 अगस्त को रिलीज हुई टॉप 10 बॉलीवुड फिल्मों के कलेक्शन
- वॉर 2- 56.50 करोड़
- स्त्री 2 और गदर 2- 55.40 करोड़
- एक था टाइगर- 32.93 करोड़
- सिंघम रिटर्न्स- 32.10 करोड़
- मिशन मंगल- 29.16 करोड़
- गोल्ड- 25.25 करोड़
- सत्यमेव जयते- 20.52 करोड़
- टॉयलेट एक प्रेम कथा- 20 करोड़
- चेन्नई एक्सप्रेस- 19.60 करोड़
- रुस्तम- 17.81 करोड़
यह भी पढ़ें– War 2 Box Office: ऋतिक की फिल्म ने रचा नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, 25 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ बनी बादशाह
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




