Thamma vs Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office: आयुष्मान खुराना या हर्षवर्धन राणे? बॉक्स ऑफिस पर 29वें दिन किसका पलड़ा भारी और कौन हुआ फुस्स

थामा बनाम एक दीवाने की दीवानियत बॉक्स ऑफिस, फोटो- इंस्टाग्राम
Thamma vs Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office: दिवाली पर रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को बॉक्स ऑफिस पर अब 29 दिन हो चले हैं. ऐसे में आइए बताते हैं किस फिल्म की कमाई रही आगे और कौन हुआ बॉक्स ऑफिस पर फुस्स.
Thamma vs Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office: दिवाली 2025 पर बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का टकराव देखने को मिला, जिसने पूरे महीने सिनेमाघरों में चर्चा बनाए रखी. 21 अक्टूबर को एक तरफ आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ रिलीज हुई, तो वहीं दूसरी तरफ हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. अब लगभग एक महीना गुजरने के बाद दोनों फिल्मों की कमाई अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. ऐसे में आइए जानते हैं 29वें दिन कौनसी फिल्म आगे रही.
थामा की 29वें दिन की कमाई
मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म ‘थामा’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें थीं.
Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, रिलीज के 29वें दिन रात 8 बजे तक फिल्म ने 0.1 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ इसका कुल कलेक्शन 134.2 करोड़ पहुंच गया है. रात तक कमाई में थोड़ी और बढ़त होने की संभावना रहती है.
एक दीवाने की दीवानियत की 29वें दिन की कमाई
मिलाप मिलन जवेरी की ओर से निर्देशित हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने अपनी रोमांटिक कहानी से दर्शकों को आकर्षित किया और अपना 30 करोड़ का बजट निकाल लिया है.
अब Sacnilk के शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक, 29वें दिन रात 8 बजे तक फिल्म ने 0.14 करोड़ की कमाई की. इसके साथ कुल कलेक्शन 78.38 करोड़ हो गया है.
कौन निकला आगे?
अगर कुल कलेक्शन की बात करें, तो ‘थामा’ ने साफ तौर पर बढ़त बना ली है और बॉक्स ऑफिस क्लैश में विजेता साबित हुई है. वहीं, सिर्फ 29वें दिन की कमाई में ‘एक दीवाने की दीवानियत’ थोड़ी आगे दिखाई दी, लेकिन कुल प्रदर्शन में वह ‘थामा’ से काफी पीछे रही.
यह भी पढ़ें: Aashram की पम्मी को याद आए ‘बाबा निराला’ बॉबी देओल, अदिति पोहनकर बोलीं- सर को बहुत मिस कर रही हूं
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




