ePaper

Thamma Box Office Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की 'थामा' ने मारी सेंचुरी, 9 दिनों में ही 100 करोड़ी क्लब में बनाई जगह

29 Oct, 2025 2:11 pm
विज्ञापन
Thamma Box Office Collection Day 9

Thamma Box Office Collection Day 9

Thamma Box Office Collection Day 9: हाल ही में रिलीज हुई मैडॉक फिल्म्स की ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. रिलीज के नौ दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली है. साथ ही दर्शकों को भी बहुत पसंद आ रही है.

विज्ञापन

Thamma Box Office Collection Day 9: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘थामा’ ने रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में धूम मचा रखी है. 9 दिनों में ही यह फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी है. 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई मैडॉक फिल्म्स की यह फिल्म उनकी हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के साथ साथ दर्शकों के बीच अपनी अनोखी कहानी और शानदार परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफें बटोर रही है.

9वें दिन की कमाई

‘थामा’ ने पहले ही दिन लगभग 24 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की, जो आयुष्मान के करियर की इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई. अब 9वें दिन तक फिल्म ने लगभग 0.43 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट) की कमाई की है और कुल मिलाकर फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोग इसकी रोमांटिक-सुपरनैचुरल कहानी, मजेदार ह्यूमर और विजुअल्स की तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे “मस्ती, मैजिक और मिस्ट्री” का परफेक्ट ब्लेंड बताया है.

फिल्म का डे वाइज कलेक्शन

Day 124 करोड़ रुपये
Day 218.6 करोड़ रुपये
Day 313 करोड़ रुपये
Day 410 करोड़ रुपये
Day 513.1 करोड़ रुपये
Day 612.6 करोड़ रुपये
Day 74.3 करोड़ रुपये
Day 85.75 करोड़ रुपये
Day 90.43 करोड़ रुपये (Early Report)
Total Collection 101.78

फिल्म की कहानी

‘थामा’ की कहानी एक टीवी रिपोर्टर आलोक गोयल (आयुष्मान खुराना) की है, जो अपने दोस्तों के साथ पहाड़ों पर ट्रेकिंग ट्रिप पर जाता है. वहां उसकी मुलाकात होती है ताड़का (रश्मिका मंदाना) से होती है, जो एक रहस्यमयी और जादुई महिला है. इसी बीच एक प्राचीन वैम्पायर कबीले का नेता यक्षासन (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) कहानी में एंट्री लेता है, जिससे आलोक की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. फिल्म में रोमांस के साथ साथ फैंटेसी और कॉमेडी का भी शानदार मिश्रण है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: घरवालों के साथ झगड़े के बाद कैप्टन मृदुल का छलका दर्द, कहा- ‘इन लोगों ने मुझे कमजोर कर दिया है’

ये भी पढ़ें: Harshvardhan Rane: ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के बाद फिर साथ आयेंगे मिलाप जवेरी और हर्षवर्धन राणे? इंस्टाग्राम पोस्ट कर दिया बड़ा हिंट

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें