ePaper

Thamma: आयुष्मान खुराना ने फिल्म की कमर्शियल सफलता पर तोड़ी चुप्पी, बोले- बड़ी मान्यता होती है

29 Oct, 2025 2:48 pm
विज्ञापन
Ayushmann Khuranna on Thamma Success

आयुष्मान खुराना ने थामा की सफलता पर की बात, फोटो- इंस्टाग्राम

Thamma: आयुष्मान खुराना ने ‘थामा’ की कमर्शियल सफलता पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि "जब दर्शक ऐसे सिनेमा को अपनाते हैं तो वह अनुभव जादुई बन जाता है". उन्होंने और क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.

विज्ञापन

Thamma: आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म ‘थामा’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं. रश्मिका मंदाना के साथ उनकी यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस उपलब्धि पर आयुष्मान खुराना ने खुशी जताते हुए कहा कि “कमर्शियल सफलता किसी भी अभिनेता के लिए बड़ी मान्यता होती है.” उन्होंने और क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.

थामा की सफलता पर आयुष्मान खुराना ने तोड़ी चुप्पी

आयुष्मान खुराना ने आगे कहा, “अपने ब्रांड के सिनेमा के साथ सफलता हासिल करना मेरे लिए बेहद खास है. मुझे हमेशा से नया और अनोखा कंटेंट पसंद रहा है और जब दर्शक ऐसे सिनेमा को अपनाते हैं तो वह अनुभव जादुई बन जाता है. यह देखकर रोमांचित हूं कि मेरी कई फिल्में अब सफल फ्रैंचाइजी का हिस्सा बन चुकी हैं. मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि लोगों ने मेरी फिल्मों को इतना प्यार दिया.”

फिल्म की खासियत और शानदार स्टार कास्ट

आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना ने आलोक का किरदार निभाया है, जबकि रश्मिका मंदाना ताड़का के रूप में नजर आई हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस फिल्म में खलनायक यक्षसन, अंधकार के राजा, का दमदार रोल निभाया है, जो प्रेम कहानी के बीच मुख्य बाधा बनता है.

फिल्म में मलाइका अरोड़ा का स्पेशल सॉन्ग ‘पॉइजन बेबी’ दर्शकों का दिल जीत रहा है. परेश रावल, गीता अग्रवाल और फैजल मलिक जैसे कलाकारों ने फिल्म में अपने कॉमिक टाइमिंग से कहानी को हल्का-फुल्का टच दिया है.

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी यह हॉरर-कॉमेडी एक फैंटेसी वर्ल्ड में सेट है, जिसमें रहस्य, रोमांच और रोमांस का परफेक्ट मिश्रण देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें: Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Day 8: हर्षवर्धन राणे की फिल्म आठवें दिन 50 करोड़ के करीब, तोड़ा अजय देवगन की रोमांटिक-कॉमेडी का लाइफटाइम रिकॉर्ड

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें