ePaper

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: क्या आलिया भट्ट बनती ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की हीरोइन? डायरेक्टर ने बताई सच्चाई

3 Oct, 2025 9:34 am
विज्ञापन
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari

जान्हवी कपूर और आलिया भट्ट, फोटो- इंस्टाग्राम

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में जान्हवी कपूर मुख्य किरदार निभा रही है. फिल्म में उनकी जोड़ी वरुण धवन संग बनी है. सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह थी कि आलिया भट्ट को ये फिल्म ऑफर हुई थी. अब इसपर डायरेक्टर शशांक खेतान ने रिएक्ट किया है.

विज्ञापन

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: 2 अक्तूबर को फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी रिलीज सिनेमाघरों में हो गई है. फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट जान्हवी कपूर हैं. फिल्म ने पहले दिन करीब 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह थी कि मूवी के लिए पहले जान्हवी नहीं, आलिया भट्ट मेकर्स की पहली पसंद थी. अब इसपर फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है.

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में के लिए आलिया भट्ट थी पहली पसंद?

शशांक खेतान ने फ्री प्रेस जनरल से बात करते हुए कहा, “आलिया को यह फिल्म कभी ऑफर ही नहीं की गई थी और न ही यह फिल्म कभी ‘दुल्हनिया’ फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने वाली थी. इसे हमेशा ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के तौर पर ही लिखा गया था. मुझे पता था कि आलिया अगले 2-3 साल तक अपने काम के शेड्यूल की वजह से फ्री नहीं हैं. इसलिए मैंने वरुण और करण ने आलिया से कई बार अलग-अलग आइडियाज पर बात की थी. कभी-कभी ‘दुल्हनिया’ बनाने को लेकर भी, लेकिन यह फिल्म कभी उस फ्रेंचाइजी की नहीं थी.”

वरुण धवन और जान्हवी कपूर को कास्ट करने पर क्या बोले फिल्ममेकर

फिल्ममेकर ने वरुण धवन और जान्हवी कपूर को कास्ट करने पर कहा, “वरुण को चुनना मेरे लिए काफी नैचुरल था क्योंकि हमने साथ में जो काम किया है और जिस तरह की ये फिल्म है उसमें वो फिट बैठते हैं. जहां तक जान्हवी की बात है मैंने उन्हें ‘धड़क’ से लॉन्च किया था. मैं जानता था कि उनमें कॉमिक और कमर्शियल साइड भी है, जो अभी तक पर्दे पर ज्यादा दिखा नहीं है. इस फिल्म के जरिए मुझे वो उनके लिए क्रिएट करने का मौका मिला और मुझे खुशी है कि उन्होंने इसे किया.”

यह भी पढ़ें Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Records: स्लो शुरुआत के बावजूद वरुण-जान्हवी की फिल्म ने मारी बाजी, टूटा 15 फिल्मों का रिकॉर्ड

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें