Sholay: जय-वीरू नहीं शोले में ये रोल निभाना चाहते थे अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र, सालों बाद हुआ खुलासा

शोले फिल्म के अनसुनी किस्सें फोटो- ट्विटर
Sholay: अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर शोले फिल्म को रिलीज हुए 50 साल पूरे हो गए हैं. मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि शुरुआत में अभिताभ बच्चन और धर्मेंद्र, जय-वीरू नहीं बल्कि ये किरदार निभाना चाहते थे. सालों बात रमेश सिप्पी ने इस बात का खुलासा किया.
Sholay: अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर शोले बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. कल्ट क्लासिक को लगभग सभी ने देखा ही होगा. इसके गाने से लेकर गब्बर और ठाकूर के सीन्स आज भी वायरल होते हैं. फिल्म के सिनेमाई पर्दे पर पहली बार आने के आधी सदी बाद निर्देशक रमेश सिप्पी उस फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए.
शोले में अमिताभ बच्चन निभाना चाहते थे गब्बर का किरदार?
निर्देशक रमेश सिप्पी ने सालों बाद बताया कि शोले में अमिताभ बच्चन शुरू में जय की बजाय खूंखार डाकू गब्बर सिंह का किरदार निभाना चाहते थे. उन्होंने कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि जब कोई अच्छा अभिनेता कोई भी भूमिका निभाता है, तो वह उसे बखूबी निभाता है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन अगर आप अब पीछे मुड़कर देखें, तो क्या आपको गब्बर के रूप में कोई और एक्टर नजर आता है? अमजद खान इस किरदार में इतने जंचते थे. अमिताभ जय के रूप में बहुत अच्छे थे!”
धर्मेंद्र भी ठाकुर और गब्बर का रोल निभाना चाहते थे
उन्होंने आगे खुलासा किया कि संजीव कुमार और धर्मेंद्र ने भी गब्बर का किरदार निभाने में रुचि दिखाई थी. सिप्पी ने आगे कहा, “धरम जी को लगा कि पूरी कहानी ठाकुर की है, इसलिए वह इस रोल को करना चाहते थे. हालांकि फिर सोचा कि गब्बर मुख्य खलनायक के रूप में बहुत रंगीन है.” अंत में, मैंने कहा, ”धरम जी, आप कोई भी भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन फिर हेमा मालिनी नहीं मिलेगी, लेकिन मैं उस पानी की टंकी वाले सीन में किसी और को नहीं देख सकता. आखिरकार, हर अभिनेता ने अपनी भूमिका स्वीकार की और पूरे विश्वास के साथ उसे निभाया और नतीजा सबके सामने है.”
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




