ePaper

Sholay @ 50: ठाकुर के लिए संजीव कुमार नहीं, ये सुपरस्टार थे मेकर्स की पहली पसंद, इस वजह से नहीं बनी बात

12 Aug, 2025 10:10 am
विज्ञापन
Sanjeev Kumar was not first choice for thakur role in Sholay

Sanjeev Kumar was not first choice for thakur role in Sholay

Sholay @ 50: कल्ट क्लासिक फिल्म शोले 15 अगस्त, 1975 को थिएटर्स में रिलीज की गई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, संजीव कुमार, हेमा मालिनी और अमजद खान ने मुख्य किरदार निभाया था. क्या आपको पता है ठाकुर के रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद संजीव कुमार नहीं बल्कि कोई और एक्टर था.

विज्ञापन

Sholay @ 50: अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, संजीव कुमार, हेमा मालिनी और अमजद खान स्टारर फिल्म शोले साल 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रमेश सिप्पी की ओर से निर्देशित यह फिल्म इस वीक अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाने वाला है. फिल्म से जुड़े किस्से और कहानियां सोसल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मूवी में ठाकुर बलदेव सिंह के किरदार में संजीव कुमार दिखे थे. इस भूमिका में उन्होंने जान फूंक दी थी. हालांकि बहुत कम लोगों को पता होगा कि ये रोल पहले दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार को मिला था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था.

शोले में ठाकुर बलदेव सिंह का रोल पहले किसे ऑफर किया गया था?

कल्ट क्लासिक फिल्म शोले में ठाकुर बलदेव सिंह के रोल के लिए मेकर्स ने पहले दिलीप कुमार को अप्रोच किया था. उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह इस किरदार से मेल नहीं खाते. हालांकि बाद में एक्टर को ये किरदार ठुकराने का पछतावा भी हुआ था. उसके बाद ये किरदार संजीव कुमार के पास चला गया औ उन्होंने इस रोल में अपनी अलग छाप छोड़ दी. वहीं, जब संजीव कुमार को ठाकुर का रोल करने के लिए अप्रोच किया गया था, तब वह गब्बर सिंह का रोल निभाना चाहते थे. तब मेकर्स को लगा कि उनकी सौम्य ऑन स्क्रीन प्रेंजेस की वजह से ठाकुर का रोल ही उनके लिए ठीक रहेगा.

धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन के लिए की थी सिफारिश

धर्मेंद्र ने मेकर्स को जय के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया था. धर्मेंद्र ने ही रमेश सिप्पी से उनके लिए बात की. हालांकि बिग बी से पहले ये किरदार शत्रुघ्न सिन्हा को ऑफर हुई थी. वहीं, गब्बर के रोल के लिए अमजद खान मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. डैनी डेन्जोंगपा मेकर्स की पहली पसंद थे, लेकिन उन्होंने ये रोल करने से मना कर दिया था. जिसके बाद सलीम-जावेद ने इस रोल के लिए अमजद का नाम मेकर्स को बताया.

यह भी पढ़ें- War 2 में जूनियर एनटीआर संग काम करने पर ऋतिक रोशन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारी 25 साल की जर्नी…

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें