Sholay @ 50: हेमा मालिनी ने 50 साल बाद शोले का रीमेक बनने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- नए कलाकारों को मौका मिलना चाहिए

Hema Malini on sholay remake
Sholay @ 50: अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी स्टारर शोले को रिलीज हुए आज 50 साल हो गए हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था और आज यह कल्ट क्लासिक बन गई है. इसी बीच हेमा मालिनी ने बताया कि क्या इसका रीमेक बनना चाहिए या नहीं.
Sholay @ 50: बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक, शोले को रिलीज हुए 50 साल हो गए हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमजद खान और जया बच्चन जैसे कई कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं. यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और आज एक कल्ट क्लासिक बन चुकी है. फिल्म की इतनी बड़ी विरासत को देखते हुए हेमा मालिनी ने खुलासा किया है कि क्या इसका रीमेक बनना चाहिए या नहीं.
हेमा मालिनी ने शोले के रीमेक बनेने पर तोड़ी चुप्पी
हेमा मालिनी ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बात करते हुए कहा, “शोले का रीमेक हो सकता है, क्यों नहीं हो सकता, लेकिन वो आगे 50 साल चलेगा या नहीं चलेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है.” उन्होंने आगे कहा, “शोले की एक विरासत है और यह लोगों के दिलों में एक खास जगह रखता है. लोगों को 50 साल बाद भी फिल्म का हर डायलॉग याद है. नए कलाकार कल्ट कैरेक्टर को निभाना चाहते हैं और उन्हें ये मौका जरूर मिलना चाहिए.” हालांकि, हेमा ने यह भी कहा कि रीमेक कभी भी बन सकता है, लेकिन इसकी सफलता को दोहराया नहीं जा सकता है.
शोले की शूटिंग को याद करते हुए क्या बोली हेमा मालिनी
शोले की शूटिंग के समय को याद करते हुए हेमा ने कहा, “सभी के साथ काम करने की मेरी बहुत प्यारी यादें हैं. लोग मुझसे मेरी सबसे अच्छी यादों के बारे में पूछते हैं, लेकिन हमने कभी इस बारे में सोचा ही नहीं था. ये नॉर्मल मूवीज जैसी ही शूटिंग थी. आज, शोले एक प्रतिष्ठित फिल्म बन गई है… इसलिए जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं, तो उन सभी दिग्गजों के साथ काम करने की कई सुखद और खूबसूरत यादें उभर आती हैं.”
यह भी पढ़ें- Coolie Box Office: रजनीकांत की कुली ने रचा इतिहास, इन 15 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




