ePaper

Nishaanchi First Review: 'जॉली एलएलबी 3’ को टक्कर देने वाली 'निशानची' का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, क्या दर्शकों को भाएगी या करेगी निराश?

18 Sep, 2025 10:36 am
विज्ञापन
Nishaanchi First Review

फिल्म 'निशानची' का पहला रिव्यू Photo Source: Instagram

Nishaanchi First Review: अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म 'निशानची' 19 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म का क्लैश जॉली एलएलबी 3 से बॉक्स ऑफिस पर होगा. 'निशानची' का पहला रिव्यू आ गया है और इसे कितने स्टार्स मिले हैं, यहां जानिए.

विज्ञापन

Nishaanchi First Review: अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म ‘निशानची’ के रिलीज होने में एक दिन रह गए है. मूवी कल यानी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस क्राइम ड्रामा की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी 3 से होगी. दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही है. फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है.

‘निशानची’ का पहला रिव्यू आया सामने

गैंगस्टर ड्रामा ‘निशानची’ में ऐश्वर्य ठाकरे के साथ-साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा नजर आएंगे. फिल्म का क्रिटिक कुलदीप गढ़वी ने पहला रिव्यू दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा, मैंने निशानची का प्रेस शो पीवीआर डायनेमिक्स, जुहू (शाम के शो) में देखा. सीधे शब्दों में कहूं तो निशानची एक शानदार सिनेमैटिक अनुभव है. अनुराग कश्यप ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे कहानी कहने के मास्टर हैं. जिस तरह उन्होंने इस फिल्म को प्रस्तुत किया है, वह लाजवाब है. सच कहूं तो यह फिल्म मुझे शुरू से अंत तक पूरी तरह बांधे रही. कहानी की पकड़ इतनी मजबूत है कि शुरुआत से ही दर्शकों को जोड़ लेती है. वर्ल्ड-बिल्डिंग बेहतरीन है और कलाकारों का अभिनय इसे और असरदार बनाता है. यह फिल्म आपको पूरी तरह ध्यान लगाए रखने पर मजबूर करती है.

Nishaanchi first review

‘निशानची’ को मिले इतने स्टार्स

कुलदीप गढ़वी ‘निशानची’ के कास्ट की तारीफ करते हुए कहा कि सभी कलाकारों ने शानदार परफॉर्मेंस दी है, जो अनुराग कश्यप की सोच के साथ पूरी तरह मेल खाती है. टेक्निकल खासियतें बताते हुए उन्होंने लिखा कि सिल्वेस्टर फोंसेका की सिनेमैटोग्राफी कमाल की है. म्यूजिक अच्छा है, लेकिन यह थोड़ा कमजोर पहलू भी लगा. आरती बजाज की एडिटिंग बेहद धारदार है. अजय राय और रंजन सिंह का प्रोडक्शन वैल्यूज बेहतरीन हैं. इसके बावजूद निशानची एक मास्टरपीस है- रॉ, दमदार और यादगार. इसके साथ उन्होंने फिल्म को 5 में से 4.5 रेटिंग दिया है.

यह भी पढ़ें- The Bads Of Bollywood First Review: शाहरुख खान के बेटे आर्यन के सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला रिव्यू आया सामने, जानें कितने मिले स्टार्स

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें