10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘नेल पॉलिश’ की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव हुए मानव कौल और आनंद तिवारी, अर्जुन रामपाल रिपोर्ट के इंतजार में

Manav Kaul and Anand Tewari test coronavirus positive, Arjun Rampal : कोरोना संक्रमण की चपेट में टीवी से लेकर बॉलीवुड के कई एक्टर्स आ चुके है. अब खबर आ रही है कि फिल्म 'नेल पॉलिश' में अर्जुन रामपाल के को-स्टार्स मानव कौल (Manav Kaul) और आनंद तिवारी (Anand Tewari) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है. इस बात की जानकारी अर्जुन ने सोशल मीडिया पर दी.

Manav Kaul and Anand Tewari test coronavirus positive, Arjun Rampal : कोरोना संक्रमण की चपेट में टीवी से लेकर बॉलीवुड के कई एक्टर्स आ चुके है. अब खबर आ रही है कि फिल्म ‘नेल पॉलिश’ में अर्जुन रामपाल के को-स्टार्स मानव कौल (Manav Kaul) और आनंद तिवारी (Anand Tewari) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है. इस बात की जानकारी अर्जुन ने सोशल मीडिया पर दी.

अर्जुन रामपाल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मानव कौल और आनंद तिवारी नेल पॉलिश के सेट पर कल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रॉडक्शन ने शूट को तुरंत रोक दिया और सभी का दोबारा से टेस्ट करवाया जा रहा है. मैं भी होम कोरेंटीन हूं और अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं. सभी से दूरी बनाकर रखें. जल्द सब सही हो जाएंगे.’

गौरतलब है कि अभिनेता अर्जुन रामपाल एक कोर्ट रूम ड्रामा ‘नेल पॉलिश’ में नजर आने वाले हैं. बग्स भार्गव कृष्णा की ओर से निर्देशित इस प्रोजेक्ट के बारे में अर्जुन ने कहा, “इस ड्रामे की स्क्रिप्ट इसके शीर्षक की ही तरह पेचीदा है. यह बहुत ही आशाजनक भी है, जो किसी व्यक्ति को उसकी सीमा से आगे ले जाकर उसे विशेष बनाती है.” अर्जुन रामपाल ने कुछ समय पहले ”द फाइनल कॉल” के जरिए डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने एक नेवी अफसर का रोल किया था. वहीं, नेल पॉलिश’ का प्रीमियर जल्द ही जी5 पर होगा.

Also Read: Bhabhiji Ghar Par Hai : ‘I Like It’ फेम सक्सेना जी हर एपिसोड में ‘थप्पड़’ खाने के वसूलते हैं इतनी फीस

बता दें कि बीते कुछ महीनों में कई टीवी कलाकार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पार्थ समथान, जिन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की’ 2 में मुख्य भूमिका निभाई थी, लगभग एक महीने पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि उन्‍होंने कोरोना को मात दे दी है. श्रेनु पारिख का भी कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया था. हाल ही में हिमानी शिवपुरी, राजेश कुमार, सारा खान, राजेश्वरी सचदेव, सचिन त्यागी, टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं, हाल ही में पूरा बच्चन परिवार कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है. एक्टर अनुपम खेर की फैमिली भी कोरोना की चपेट में आ गई थी. फिलहाल अधिकतर सेलेब्स कोरोना को हरा कर अपने-अपने घर पहुंच गए हैं. सारा खान, बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा और फेमस रैपर रफ्तार भी कोरोना वायरस से ग्रस्त हो चुके हैं. अर्जुन कपूर ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए पोस्ट साझा की थी. हालांकि अब सब ठीक है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel